शॉट खेलती हुई भारतीय खिलाड़ी (सोर्स- सोशल मीडिया)
Sri Lanka Tour of India: इंडियन वूमेन्स क्रिकेट टीम और श्रीलंका की महिला क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच मंगलवार को केरल के तिरुवनंतपुरम में ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम ने श्रीलंका के सामने जीत के लिए 176 रन का लक्ष्य रखा है।
श्रीलंका की टीम ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को बल्लेबाजी का न्योता दिया था। भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 175 रनों का स्कोर खड़ा किया। भारत के लिए हरमनप्रीत कौर ने 68 रन बनाए। अरुंधति रेड्डी 11 गंदों में ताबड़तोड़ 27 रन जड़कर नाबाद रहीं।
अमनजोत कौर ने 21 रन बनाए। हरलीन देओल ने 13 और जी कमलिनी ने 12 रन बनाए। दीप्ति शर्मा ने 7 रन बनाए, जबकि शेफाली वर्मा और ऋचा घोष ने 5-5 रन बनाए। श्रीलंका के लिए कविशा दिलहारी, रश्मिका सेव्वांदी और चमारी अटापट्टू ने दो-दो विकेट लिए।
मैच में श्रीलंकाई टीम ने शुरुआत में ही भारतीय बैटर्स पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। दूसरे ओवर की पहली गेंद पर ही बॉलर निमिषा मधुसनी ने भारतीय सलामी जोड़ी तोड़ दी। उन्होंने शेफाली वर्मा को 5 के निजी स्कोर पर चलता कर दिया। इसके बाद 5वें ओवर की पहली गेंद पर दिलहारी ने जी कमलिनी को एलबीडब्ल्यू आउट कर पवेलियन की राह दिखा दी।
Innings Break! A brilliant fightback led by captain Harmanpreet Kaur guides #TeamIndia to 1⃣7⃣5⃣/7 👏 Over to our bowlers as we aim for a series sweep 👌 Scorecard ▶️ https://t.co/E8eUdWSj7U#INDvSL | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/cmlWDyPriM — BCCI Women (@BCCIWomen) December 30, 2025
पॉवरप्ले के 6 ओवर्स में भारतीय टीम दो विकेट गंवाकर महज 40 रन ही बना सकी। इसके बाद गजब तो तब हो गया जब पॉवरप्ले खत्म होते ही सातवें ओवर की दूसरी गेंद पर हरलीन देओल को रश्मिका सेव्वांदी ने क्लीन बोल्ड कर दिया।
यह भी पढ़ें: RCB के साथ दिल्ली भी रोएगी…दो दिग्गज खिलाड़ियों ने वापस लिया नाम, फैंस की उम्मीदों पर फिरेगा पानी?
हालांकि, दूसरी तरफ कप्तान हरमनप्रीत कौर ने एक छोर संभालते हुए स्कोरिंग जारी रखी। इस दौरान ऋचा घोष (5) और दीप्ति शर्मा (7) भी उनका साथ निभाने में नाकाम रहीं। लेकिन उसके बाद अमनजोत कौर (21) और अरुंधति रेड्डी की वजह से भारतीय टीम 175 के लक्ष्य तक पहुंचने में कामयाब रही।