संजू सैमसन (फोटो-बीसीसीआई)
स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले टी20 मुकाबले में संजू सैमसन ने शतक जड़कर इतिहास रच दिया। संजू सैमसन के लगातार दो मैचों में दो शतक लगाने का कारनामा किया है। शतक लगाते ही संजू सैमसन भारत के पहले खिलाड़ी बन गए, जिन्होंने लगातार दो टी20 इंटरनेशनल मैचों में शतक लगाए हैं।
संजू सैमसन ऐसा करने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बने। वहीं दूनिया के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। जिन्होंने दो मैचों में दो शतक लगाए हैं। उनसे पहले गुस्तव मैकियोन, राइली रोसो और फिल सॉल्ट ने यह कारनामा किया था। संजू ने अपने ताबड़तोड़ पारी के दौरान 9 छक्के लगाए। इसके साथ ही वो भारत के पहले विकेटकीपर बल्लेबाज भी बन गए, जिन्होंने दो बार एक पारी में 5 या इससे ज्यादा छक्के जड़े हैं।
यह भी पढ़ें : Champions Trophy से पहले एशिया कप का शेड्यूल हुआ जारी, जानें कब होगा भारत और पाकिस्तान का भिड़ंत
उनसे पहले सिर्फ ईशान किशन ने एक बार ऐसा किया था। अब संजू सैमसन उनसे आगे निकल गए हैं। सैमसन की पिछली पारी में भी 5 से ज्यादा छक्के थे। संजू सैमसन बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज से पहले टीम में अपनी जगह पक्की करने के लिए जुझ रहे थे। सीरीज के पहले दो खराब मैच के बाद संजू सैमसन ने तीसरे मैच में शतकीय पारी खेली।
यह भी पढ़ें : IND A vs AUS A: आउट या नॉटआउट! जोरदार अपील के बाद भी टस से मस नहीं हुए अंपायर, वीडियो देखकर करें कमेंट्स
हैदराबाद में उनके बल्ले से 40 गेंदों में शतक आया। जो भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दूसरा सबसे तेज शतक था। महज 40 गेंदों में सैमसन ने वो शतक जड़ा था और साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने 47 गेंदों में 7 चौके और 9 छक्कों की मदद से लगातार दूसरा शतक टी20 इंटरनेशनल में पूरा किया। वे भारत के पहले ऐसे विकेटकीपर हैं, जिन्होंने दो शतक T20I क्रिकेट में जड़े हैं। संजू सैमसन ने 50 गेंदों का सामना करते हुए 107 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 7 छ्क्के लगाए।
यह भी पढ़ें : AUS vs PAK: पाकिस्तान के कप्तान ने फिर करवाई अपनी बेइज्जती, बल्लेबाज से पूछकर लिया DRS, कमेंटेटर भी रह गए दंग