भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी (फोटो- सोशल मीडिया)
Mohit Sharma Retirement: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच के बीच टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। यह घोषणा आईपीएल 2026 के ऑक्शन से पहले हुई है, जिसमें मोहित अब हिस्सा नहीं लेंगे।
मोहित शर्मा ने बताया कि वह अब पूरी तरह से क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले रहे हैं। उन्होंने कहा, “हरियाणा का प्रतिनिधित्व करने से लेकर इंडिया की जर्सी पहनने और आईपीएल में खेलने तक का यह सफर मेरे लिए किसी आशीर्वाद से कम नहीं रहा।”
मोहित शर्मा ने टीम इंडिया के लिए आखिरी बार 2015 में खेला था। उनके अंतरराष्ट्रीय करियर में 26 वनडे मैचों में 31 विकेट शामिल हैं। इसके अलावा 8 टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 6 विकेट हासिल किए। आईपीएल में भी मोहित ने अपनी गति और अनुभव से कई टीमों के लिए महत्वपूर्ण प्रदर्शन किया।
🚨 MOHIT SHARMA ANNOUNCED HIS RETIREMENT FROM ALL FORMS OF CRICKET 🚨 pic.twitter.com/0sjeTOCwwP — Johns. (@CricCrazyJohns) December 3, 2025
आईपीएल 2026 से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने मोहित शर्मा को रिलीज किया था। इसके बाद मोहित ने ऑक्शन से पहले ही अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी। उनके संन्यास के बाद फैंस और क्रिकेट विशेषज्ञों ने उन्हें क्रिकेट के प्रति समर्पण और शानदार करियर के लिए याद किया।
तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने अपने आईपीएल करियर में चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए कुल 120 मैचों में 134 विकेट अपने नाम किए हैं। संन्यास की घोषणा के बाद मोहित ने बीसीसीआई, कोच और टीममेट्स को धन्यवाद दिया।
ये भी पढ़ें: एक गलती पड़ी भारी, रोहित शर्मा महान रिकॉर्ड बनाने से चूके, अब ‘हिटमैन’ को है तीसरे वनडे का इंतजार
उन्होंने कहा कि उनके करियर की रीढ़ बनने के लिए हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन और अनिरुद्ध सर का मार्गदर्शन और विश्वास शब्दों में बयान करना मुश्किल है। इसके अलावा मोहित ने बीसीसीआई, अपने कोच, टीममेट्स, आईपीएल फ्रेंचाइजी, सपोर्ट स्टाफ और सभी दोस्तों का शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने उन्हें लगातार सपोर्ट और प्यार दिया। उनका कहना था कि इस सफर को इतना शानदार बनाने में इन सभी का अहम योगदान रहा है। मोहित का यह भावनात्मक संदेश उनके करियर के सभी अनुभवों और क्रिकेट के प्रति उनके समर्पण को दर्शाता है।