भारतीय टीम (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए चार मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय टीम ने 3-1 से सीरीज अपने नाम की। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत हासिल करने वाली टीम बन गई है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक जीत का रिकॉर्ड अब भारत के नाम है। भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 18 बार हराया है। दोनों के बीच 31 मैच खेले गए हैं। जिसमें भारत का पलड़ा भारी रहा है। इससे पहले साउथ अफ्रीका को सबसे ज्यादा हराने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम था। ऑस्ट्रेलिया ने 25 मैचों में से 17 में जीत दर्ज की थी।
वहीं ऑस्ट्रेलिया के अलावा वेस्टइंडीज ने 26 में से 14 मुकाबले में जीत हासिल की है। उसके अलावा इंग्लैंड और पाकिस्तान ने 12-12 मैचों में जीत दर्ज की। उसके अलावा श्रीलंका ने 5, न्यूजीलैंड ने 4, आयरलैंड ने 1 जीत हासिल की।
खेल जगत से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
भारत – 18 जीत (31 मैच)
ऑस्ट्रेलिया – 17 जीत (25 मैच)
वेस्टइंडीज – 14 जीत (26 मैच)
इंग्लैंड – 12 जीत (26 मैच)
पाकिस्तान – 12 जीत (22 मैच)
श्रीलंका – 5 जीत (18 मैच)
न्यूजीलैंड – 4 जीत (15 मैच)
आयरलैंड – 1 जीत (7 मैच)
नीदरलैंड्स – 1 जीत (3 मैच)
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 283 रनों का बड़ा टोटल खड़ा किया। जिसमें संजू सैमसन ने शानदार शतकीय पारी के साथ नाबाद 107 रन बनाए। उसके अलावा तिलक वर्मा ने लगातार दूसरा शतक जड़ा। तिलक वर्मा ने नाबाद 120 रनों की पारी खेली। उसके अलावा अभिषेक शर्मा ने 36 रनों की पारी खेली थी। यह भारत का टी20 अंतरराष्ट्रीय में अब तक का विदेशी सरजमीं पर और दक्षिण अफ्रीकी धरती पर किसी भी देश द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है। बल्लेबाजी के लिए अच्छी पिच पर भारतीय बल्लेबाजों ने रिकॉर्ड 23 छक्के लगाए।
जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका टीम की शुरुआत खराब रही। 10 रन पर ही अफ्रीका के चार विकेट गिर गए। उसके बाद स्टब्स और डेविड मिलर ने मिलकर मोर्चा संभाला। उसके बाद स्टब्स और मिलर ने मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। स्टब्स ने 43 और मिलर ने 36 रन बनाए। साउथ अफ्रीका की टीम सभी विकेट खोकर 148 रन ही बना सकी। इसके साथ ही भारत ने इस मैच को 135 रनों से जीत लिया। भारत के लिए गेंदबाजी करते हुए अर्शदीप ने 3 और वरुण चक्रवर्ती ने 2, अक्षर पटेल ने 2 विकेट चटकाए।