भारत बनाम पाकिस्तान (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क : अंडर-19 एशिया कप में भारत की शुरुआत हार से हुई। पाकिस्तान ने भारत को हराकर जीत से साथ टूर्नामेंट का आगाज किया। वहीं भारतीय टीम का आगाज खराब रहा। पाकिस्तान ने एशिया कप के पहले मुकाबले में भारत को 44 रनों से हराया। पाकिस्तान के लिए शाहजेब खान ने शानदार 159 रनों की पारी खेली।
पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 281 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। पाकिस्तान के लिए शाहजेब खान ने 147 गेंदों का सामना करते हुए 159 रन बनाए। शाहजेब ने इस दौरान 10 छक्के और 5 चौके लगाए। शाहजेब की इस पारी से पाकिस्तान सम्मानजनक स्कोर बनाने में कामयाब हुई।
खेल जगत से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
शाहबेज को नागराज ने आउट करते भारत की मुश्किलें थोड़ी कम की थी। शाहजेब के अलावा उस्मान खान ने 94 गेंदों पर 60 रन बनाए। वहीं मोहम्मद रियाजुल्लाह ने 27 रन बनाए। भारत के लिए गेंदबाजी करते हुए समर्थ नागराज ने 3 विकेट चटकाए। उसके अलावा आयुष म्हात्रे ने 2, युधाजीत गुहा ने 1 और किरण चोरमाले ने 1 विकेट चटकाए।
जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। भारतीय टीम का पहला विकेट 28 रन पर गिरा। आयुष म्हात्रे ने 20 रन बनाए। 28 पर ही भारतीय टीम का दूसरा विकेट भी 28 के स्कोर पर गिरा। वैभव सूर्यवंशी 1 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि उसके बाद भी भारतीय टीम कोई बड़ी साझेदारी करने में कामयाब नहीं हो सकी। नतीजन यह मुकाबला 43 रनों से गंवाना पड़ा।
भारत के लिए निखिल कुमार ने सबसे ज्यादा 67 रन बनाए। उसके अलावा हरवंश पंगालिया ने 26, किरण चोरमाले ने 20, मोहम्मद एनान ने 30, मोहम्मद अमान ने 16, आंद्रे सिद्धार्थ ने 15 और युधाजीत गुहा ने 13 बनाए। भारतीय टीम ने सभी विकेट खोकर 238 रन बनाने में कामयाब हो सकी। पाकिस्तान के लिए अली रजा ने 3, अब्दुल सुभान ने 2, फहम उल हक ने 2 और नवीद अहमद ने 1 और उस्मान खान ने 1 विकेट चटकाए।
पाकिस्तान के गेंदबाजों ने शुरू से भारतीय बल्लेबाजों पर दवाब बनाए रखा। लगातार अंतराल पर विकेट गंवाने के बाद भारतीय टीम के लिए भी 282 के लक्ष्य को प्राप्त करना मुश्किल हो गया था। पहले बल्लेबाजी में पाकिस्तान के बल्लेबाज हावी रहे। उसके बाद गेंदबाजी के समय पाकिस्तान के गेंदबाज भी हावी रहे। भारतीय टीम को इस मैच में जीतने का एक मौका नहीं दिया।