जैस्मिन वालिया और हार्दिक पांड्या (सोर्स- एक्स)
स्पोर्ट्स डेस्क: चैंपियंस ट्रॉफी के तहत भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जहां पाकिस्तान की पूरी टीम 241 रन पर ही सिमट गई। हालांकि इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या सेंटर ऑफ अट्रेक्शन रहे। पहले तो उनकी घड़ी की वजह से बाद में उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड की वजह से।
जी हां, हार्दिक पांड्या की नई लव स्टोरी की चर्चाएं काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल है। नताशा से तलाक होने के बाद उनका नाम अब जैस्मिन वालिया के साथ जुड़ रहा है। जो दुबई में भारत – पाकिस्तान का मैच देखने पहुंची हैं। सोशल मीडिया पर उनकी मैच देखते हुए तस्वीरें काफी तेजी से वायरल हो रही है।
Hardik Pandya ‘s rumoured Girlfriend Jasmin Walia spotted in the stadium 🔥 #INDvsPAK #ChampionsTrophy #HardikPandya pic.twitter.com/x9r1RzWwv8
— अभि 🇮🇳 (@abhi7781_) February 23, 2025
जैस्मिन वालिया एक्ट्रेस और सिंगर हैं, जो पिछले कुछ दिनों से लगातार सुर्खियों में हैं। जैस्मिन का नाम हार्दिक पांड्या के साथ जोड़ा जा रहा है। साथ ही दावा किया जा रहा है कि पत्नी नताशा से अलग होने के बाद हार्दिक पांड्या जैस्मिन को डेट कर रहे हैं। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
जैस्मिन वालिया एक्ट्रेस हैं और उन्होंने बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ में भी काम किया है। IMDb के मुताबिक जैस्मिन ने 2001 में आई फिल्म ‘हैरी पॉटर’ में भी काम किया था। इस फिल्म में जैस्मिन को जादुई स्कूल हॉगवर्ड में कास्ट किया गया था। इसके बाद जैस्मिन ने कैजुअल्टी नाम की सीरीज में भी काम किया है।
पिछले कुछ सालों से जैस्मिन लगातार म्यूजिक वीडियो में नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस के साथ-साथ जैस्मिन सिंगर और म्यूजिक कंपोजर भी हैं। जैस्मिन ने अब तक कई गानों की कंपोज भी की है। जैस्मिन ने ओटीटी सीरीज डॉक्टर्स में भी काम किया है।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
जानकारी के लिए बता दें कि हार्दिक पांड्या एक बार पहले भी शादी कर चुके हैं। हार्दिक की मुलाकात कुछ साल पहले नताशा स्टेनकोविक से एक नाइट क्लब में हुई थी। यहीं से दोनों की दोस्ती गहरी हुई और दोस्ती प्यार में बदल गई। कुछ समय तक डेट करने के बाद हार्दिक और नताशा ने 31 मई 2020 को शादी कर ली। इसके बाद हार्दिक पांड्या की पत्नी नताशा ने इसी साल एक बेटे को जन्म भी दिया। हालांकि शादी के कुछ सालों बाद ही दोनों की जिंदगी में तनाव पैदा होने लगा और उन्होंने रिश्ता खत्म करने का फैसला कर लिया।