स्पोर्ट्स डेस्क : न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हराकर 36 बाद भारतीय सरजमीं पर पहली जीत हासिल की है। इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। कीवी टीम ने 1988 के बाद भारत को भारत में हराने में कामयाब हो सकी है। इस बीच न्यूजीलैंड की टीम ने भारत में कुल 19 मुकाबले खेले, जिसमें 10 टेस्ट में हार मिला और 9 टेस्ट ड्रॉ करवाने में सफल रही। 19 मैचों के बाद न्यूजीलैंड को फिर से एक बार जीत नसीब हुई है।
भारतीय सरजमीं पर न्यूजीलैंड की टीम ने सबसे पहले हमें 1969 में हराया था। उस समय न्यूजीलैंड ने भारत को नागपुर में 167 रनों के अंतर से हराया था। हालांकि न्यूजीलैंड की टीम को भारत में दूसरी जीत हासिल करने के लिए 19 साल का इंतजार करना पड़ा था। 1988 में न्यूजीलैंड ने मुंबई को 136 रनों से हराया था। उसके बाद तीसरे जीत हासिल करने में 36 साल लग गए। न्यूजीलैंड ने आज भारत को हराकर तीसरी जीत हासिल की है।
यह भी पढ़ें : IND vs NZ: करारी शिकस्त के बाद रोहित शर्मा का बड़ा बयान, कहा- अपनी गलतियों के कारण हारे हैं हम…
भारतीय टीम की पहली 46 रनों पर सिमट गई। जिसके बाद न्यूजीलैंड ने 402 रन बना डाले। जवाब में भारतीय टीम वापसी करते हुए 462 रन बनाए। जिसमें सरफराज खान ने 150, ऋषभ पंत ने 99, विराट कोहली ने 70 और रोहित शर्मा ने 52 रन बनाए। जीत के लिये 107 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने शुरूआती झटकों के बाद सावधानी से खेलते हुए मुकाबले को जीत लिया। विल यंग 48 रन बनाकर और रचिन रविंद्र 39 रन बनाकर नाबाद रहे । दोनों ने तीसरे विकेट के लिये 75 रन की साझेदारी करके टीम को तीन मैचों की श्रृंखला में 1 -0 से बढत दिला दी । पहली पारी में 46 रन पर आउट होने के बावजूद भारत ने जिस तरह मैच में वापसी की थी , वह काबिले तारीफ है ।