स्पोर्ट्स डेस्क: न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स ने रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में शॉर्ट कवर पर अपने बाएं हाथ से एक शानदार फ्लाइंग कैच लेकर भारतीय ओपनर शुभमन गिल और दुनिया को चौंका दिया। यह घटना 19वें ओवर की चौथी गेंद पर हुई थी। मिचेल सेंटनर ने गिल को ऑफ स्टंप के बाहर एक गेंद फेंकी, जिसे गिल ने जोर से ड्राइव किया। गेंद फिलिप्स के ऊपर से ऊंची और तेज़ जा रही थी, लेकिन फिलिप्स ने शानदार तरीके से हवा में कूदते हुए उसे पकड़ लिया।
फिलिप्स ने भारत के खिलाफ इससे पहले पिछले मुकाबले में भी विराट कोहली का कैच पकड़कर सबको चौंका दिया था। पिछले कुछ सालों में फिलिप्स ने खुद को दुनिया के बेहतरीन फील्डरों में साबित किया है। हालांकि उन्होंने कुछ आसान कैच भी छोड़े हैं, लेकिन उन्होंने शानदार कैच से इनकी भरपाई की है।ट
फिलिप्स का यह कैच न्यूजीलैंड को फिर से वापस मैच में ले आया। यहां से न्यूजीलैंड की टीम ने भारतीय टीम पर दवाब बनाना शुरू कर दिया। जब गिल आउट हुए उससे पहले भारत का स्कोर 19वें ओवर में 105/0 था और गिल 31 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। उसके बाद सेंटनर की गेंद पर फिलिप्स ने शानदार कैच पकड़कर गिल को वापस भेजा।
ग्लेन फिलिप्स के इस कैच ने बताया कि वो फील्डिंग से भी मैच में वापसी कर सकते हैं। इस टूर्नामेंट में फिलिप्स ने कई शानदार कैच पकड़े हैं। जबकि कुछ कैच छूट भी हैं। इस मैच में भारत ने चार कैच छोड़े थे। अब भारतीय टीम का का ड्रॉप कैच की संख्या 11 हो गई है।
गिल की जगह विराट कोहली क्रीज पर आए और फिलिप्स के कैच के तीन बॉल बाद ही माइकल ब्रेसवेल ने उन्हें LBW आउट कर दिया। भारतीय नंबर तीन ने फुल बॉल को लेग साइड में फ्लिक करने की कोशिश की, लेकिन बॉल मिडिल स्टंप की लाइन में जाकर लगी। उनका रिव्यू रद्द कर दिया गया और भारत 252 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 106/2 पर लड़खड़ा रहा था। उसके बाद रोहित शर्मा भी आउट हो गए। 122 पर तीसरा विकेट गिरा।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 251 रन बनाए। जिसमें विल यंग ने 15, रचिन रविंद्र ने 37, केन विलियमसन ने 11, डेरिल मिचेल ने 63, टॉम लेथम ने 14, ग्लेन फिलिप्स ने 34 और माइकल ब्रेसवेल ने नाबाद 53 रन बनाए। भारत के लिए कुलदीप यादव ने 2, वरुण चक्रवर्ती ने 2, मोहम्मद शमी ने 1 और रविंद्र जडेजा ने 1 विकेट चटकाए।