गौतम गंभीर (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट 24 अक्टूबर से पुणे में खेला जाएगा। तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड की टीम ने 1-0 से बढ़त बना ली है। दूसरा टेस्ट मैच जीतकर भारतीय टीम सीरीज को 1-1 से बराबर करने की कोशिश करेगी। वहीं तीसरे टेस्ट में बुमराह के खेलने के चांस बहुत कम है। भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने बुमराह के वर्कलोड को देखते हुए कहा कि उनके खेलने पर विचार दूसरे टेस्ट के बाद करेंगे।
दूसरे टेस्ट मैच से पहले गौतम गंभीर ने कहा कि ऋषभ पंत पूरी तरह से फिट हैं और वह विकेटकीपिंग करते हुए दिखाई देंगे। वहीं पंत भी पूरी तरह से रिकवर कर गए हैं। बुमराह को लेकर उन्होंने कहा कि वह अब तक सभी टेस्ट मैच खेले हैं। ऐसे में उनका वर्कलोड को भी ध्यान में रखा जा रहा है। बुमराह ने इस सत्र में भारत में तीनों टेस्ट खेले और अब आस्ट्रेलिया दौरे में भी ज्यादा समय नहीं है तो भारतीय टीम दूसरे टेस्ट के बाद उन्हें आराम दे सकती है ।
गंभीर ने कहा कि वो इस टेस्ट के बाद फैसला लेंगे। पुणे के टेस्ट मैच में तेज गेंदबाजों को कितनी गेंदबाजी करनी पड़ेगी । वहीं शुभमन गिल को लेकर कहा कि गले में जकड़न के कारण बेंगलुरू टेस्ट से बाहर रहे शुभमन गिल इस मैच में खेलेंगे ।
यह भी पढ़ें : ऋषभ पंत ने ICC की टेस्ट रैंकिंग में मचाया धमाल, विराट कोहली को पछाड़कर हासिल किया नया मुकाम
गंभीर ने कहा कि सीरीज पूरा होने के बाद हमारे पास 10 या 12 दिन का समय होगा। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया में पहला टेस्ट शुरू हो जाएगा। हमारे तेज गेंदबाजों को भी अच्छा ब्रेक मिल जायेगा लेकिन इस टेस्ट के बाद बुमराह के बारे में फैसला लेंगे । उन्होंने कहा कि बात सिर्फ जसप्रीत बुमराह की नहीं है , हमें सभी तेज गेंदबाजों का ख्याल रखना है । हम उन्हें तरोताजा रखना चाहते हैं । हमें पता है कि आस्ट्रेलिया का लंबा और महत्वपूर्ण दौरा होना है ।