ऑस्ट्रेलिया (फोटो-सोशल मीडिया)
IND vs AUS, ODI Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 अक्टूबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के शुरू होने से पहले ही ऑस्ट्रेलिया की टीम को बड़ा झटका लगा है। ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बैटर जोश इंग्लिस चोट के कारण बाहर हो गए हैं। वहीं एडम जम्पा पारिवारिक कारण के चलते पहले मैच में चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जानकारी देते हुए कहा कि विकेटकीपर बैटर जोश इंग्लिस पिंडली की चोट के कारण बाहर हो गए हैं। जबकि एडम जम्पा भी पहला मैच नहीं खेल पाएंगे। वो पारिवारिक कारणों से पहले मैच से हट गए हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि बैकअप के तौर पर जोश फिलिप और स्पिनर मैथ्यू कुहनेमन को शामिल किया गया है।
इंग्लिस के बैकअप के रूप में टीम में जोश फिलिप को शामिल किया गया है। फिलिप ने आखिरी वनडे 2021 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। वहीं एलेक्स कैरी भी पहले वनडे के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। अगले महीने से शुरू हो रहे एशेज सीरीज के तैयारी के लिए क्वींसलैंड के खिलाफ साउथ ऑस्ट्रेलिया के शेफील्ड शील्ड मैच में खेलेंगे। जिस कारण से वो भी भारत के खिलाफ पहला मुकाबला नहीं खेल पाएंगे।
यह भी पढ़ें: ENG vs AUS: जो रूट का बयान, कहा- एशेज में खत्म करूंगा शतक का सूखा
वहीं जम्पा की जगह मैथ्यू कुहनेमन को शामिल किया गया है। कुहनेमन ने 2022 के बाद अपना पहला वनडे खेल सकते हैं। जम्पा दूसरे वनडे से चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। हालांकि, इस दौरान टीम में मैट शॉर्ट और कूपर कोनोली अन्य स्पिन विकल्प है।
ऑस्ट्रेलिया में भारत को कुल 8 मुकाबले खेलने है। तीन वनडे मुकाबला और पांच टी20 मुकाबले खेलने हैं। भारत के लिए वनडे में रोहित शर्मा और विराट कोहली खेलते दिखेंगे। शायद ये सीरीज दोनों खिलाड़ियों का आखिरी सीरीज भी हो सकता है। इस सीरीज से पहले रोहित शर्मा को कप्तानी से हटा दिया गया है। रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को कप्तान बनाया गया है।