India vs West Indies, 2nd Test: वेस्टइंडीज की टीम भारत के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम में जारी दूसरे टेस्ट मैच में फॉलोऑन बचाने में कामयाब रही है। सोमवार को मुकाबले के चौथे दिन जॉन कैंपबेल और शाई होप की शतकीय पारियों ने वेस्टइंडीज के ऊपर से पारी की हार का संकट टाल दिया है।
यह 11 मैचों में पहली बार है जब वेस्टइंडीज ने किसी टेस्ट मैच में फॉलो-ऑन खेलने के बावजूद पारी से हार टाल दी है। इससे पहले उन्होंने ऐसे सभी 10 टेस्ट मुकाबले को पारी से गंवाया है। हालांकि 2013 में डुनेडिन में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ एक टेस्ट ड्रॉ जरूर रहा था, लेकिन उस मैच में वेस्टइंडीज को फॉलो-ऑन नहीं दिया गया था।
चौथे दिन के पहले सेशन के खेल के बाद वेस्टइंडीज ने 92 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 298 रन बना लिए हैं। इसी के साथ इस सीरीज में पहली बार वेस्टइंडीज की टीम बढ़त लेने में कामयाब रही है। अब वेस्टइंडीज के पास के 28 रनों की बढ़त है। जॉन कैंपबेल लंच से पहले शतक बनाकर आउट हो गए। वहीं शाई होप लंच के बाद शतक बनाकर आउट हो गए।
इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लेते हुए अपनी पहली पारी 518/5 के स्कोर पर घोषित की। टीम इंडिया की ओर से सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 175 रन की पारी खेली, जबकि कप्तान शुभमन गिल ने नाबाद 129 रन बनाए। विपक्षी खेमे से जोमेल वारिकन ने सर्वाधिक तीन विकेट हासिल किए।
इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम अपनी पहली पारी में महज 248 रन पर सिमट गई। इस पारी में एलिक एथनाज ने सर्वाधिक 41 रन बनाए, जबकि शाई होप ने 36 रन की पारी खेली। भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने 82 रन देकर 5 विकेट हासिल किए, जबकि रवींद्र जडेजा को 3 विकेट हाथ लगे। इसी के साथ भारत ने पहली पारी के आधार पर 270 रन की बढ़त हासिल कर ली।
मेजबान टीम ने मेहमानों को फॉलोऑन दिया। वेस्टइंडीज ने इस पारी में भी खराब शुरुआत की। टीम ने टैगेनारिन चंद्रपॉल (10) और एलिक एथनाज (7) के रूप में महज 35 के स्कोर पर अपने दो विकेट गंवा दिए थे। यहां से सलामी बल्लेबाज जॉन कैंपबेल ने शाई होप के साथ तीसरे विकेट के लिए 177 रन जोड़ते हुए टीम के ऊपर से पारी की हार का संकट टाल दिया। कैंपबेल ने 199 गेंदों में 12 चौकों और 3 छक्कों के साथ 115 रन बनाए।
यह भी पढ़ें: विवियन रिचर्ड्स और कपिल देव की खास लिस्ट में जॉन कैंपबेल हुए शामिल, दिल्ली में ऐसा करने वाले…
लंच के बाद शाई होप ने अपना शतक पूरा किया। वो 103 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद कप्तान रोस्टन चेज भी 40 रन बनाकर आउट हो गए। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने 3 विकेट चटकाए। उसके अलावा सिराज ने 2, जडेजा ने 1 और सुंदर ने 1 विकेट चटकाए। टीम इंडिया ने दो मुकाबलों की सीरीज का पहला मैच पारी और 140 रन से अपने नाम किया था। ऐसे में भारत की निगाहें 2-0 से क्लीन स्वीप पर होंगी। (एजेंसी इनपुट के साथ)