ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम (फोटो-एक्स/ट्विटर)
स्पोर्ट्स डेस्क: दुबई में खेले जा रहे महिला टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के हाथो हार झेलने के बाद भारतीय टीम की सेमीफाइनल की उम्मीदें भी धुंधली हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने चारों मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इसके साथ ही ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया टॉप पर रही। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को 9 रनों से जीत लिया।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हीली की गैरमौजूदगी में तलिया मैक्ग्रा ने टीम का नेतृत्व किया। ऑस्ट्रेलिया के लिए बल्लेबाजी करते हुए पांच खिलाड़ी दोहरे अंक में पहुंची। जिसमें सलामी बल्लेबाज ग्रेस हैरिस 40 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहीं। उसके अलावा तलिया मैक्ग्रा ने 32, एलिस पेरी ने 32 रनों की पारी खेली। वहीं लिचफिल्ड ने 15 और सदरलैंड ने 10 रनों की योगदान देते हुए टीम को 151 रनों तक पहुंचाया। भारतीय टीम के लिए रेणुका ने 2, दीप्ति ने 2 विकेट चटकाए।
जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत ठीक-ठाक रहा। शेफाली ने तेज शुरुआत जरूर दी लेकिन उसके आउट होने के बाद स्मृति भी आउट हो गई। शेफाली ने 20 रन बनाए। उसके बाद जेमिमा ने 16 रनों की पारी खेली। हरमनप्रीत और दीप्ति ने पारी को आगे बढ़ाना शुरु किया और धीरे-धीरे रन जोड़ने लगी।
यह भी पढ़ें: भारतीय खिलाड़ियों के साथ दिखे पूर्व कोच राहुल द्रविड़, न्यूजीलैंड सीरीज से पहले दिया गुरुमंत्र
दीप्ति 29 रन बनाकर आउट हो गई। उसके आउट होने के बाद हरमनप्रीत को किसी का साथ नहीं मिला। हरमन ने अकेले लड़ाई की और अर्धशतक जड़ा लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सकी। भारतीय टीम 20 ओवर में 142 रन ही बना सकी और मुकाबले को 9 रनों से गंवा दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए मॉलिन्यू ने 2 और सदरलैंड ने 2 विकेट चटकाए।
भारत को अब दुआ करना होगा कि न्यूज़ीलैंड अपना आख़िरी मुक़ाबला पाकिस्तान से हार जाए। अगर न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान से हार जाती है तो वैसे हालत में भारत, पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड सबके पास चार अंक होंगे, लेकिन अभी भारत का नेट रन रेट इन दोनों टीमों से बेहतर है, इसलिए भारत को सेमीफाइनल के लिए प्राथमिकता मिल सकती है।