टीम इंडिया (सोर्स- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर लगातार तीसरी बार फाइनल में जगह बनाई। भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक एक भी मुकाबला नहीं हारी है। ऑस्ट्रेलिया को हराकर वर्ल्ड कप के हार का बदला ले लिया है। फाइनल का मुकाबला 9 मार्च को दुबई में खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने सभी विकेट खोकर 264 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कूपर कॉनली बिना खाता खोले ही आउट हो गए। उसके बाद ट्रेविस हेड ने तेजी से रन बनाना शुरू किया। ट्रेविस हेड ने 33 गेंदों में 39 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 2 छक्के लगे। दूसरा विकेट 54 के स्कोर गिरा। उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ और लाबुशेन ने मिलकर 56 रनों की साझेदारी की।
110 के स्कोर पर मार्नस लाबुशेन आउट हुए। लाबुशेन ने 29 रनों की पारी खेली। उसके बाद जोश इंग्लिस ने 11 रन बनाए। जोश इंग्लिस के आउट होने के बाद स्टीव स्मिथ को एलेक्स कैरी का साथ मिला। स्टीव स्मिथ 73 रन बनाकर आउट हो गए। उसके तुरंत बाद ग्लेन मैक्सवेल ने भी आउट हो गए। उसके बाद भी कैरी डटे रहे और 61 रन बनाकर रन आउट हुए। बेन ड्वारश्विस 19 और नाथन एलिस 10 रन बनाए। भारत के लिए गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद शमी ने 3, हार्दिक पांड्या ने 1, वरुण चक्रवर्ती ने 2, रविंद्र जडेजा ने 2 और अक्षर पटेल ने 1 विकेट चटकाए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। शुभमन गिल 8 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद रोहित शर्मा भी 28 रन बनाकर आउट हो गए। भारत का दूसरा विकेट 43 के स्कोर पर गिरा। यहां से विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने मिलकर 91 रनों की साझेदारी की। श्रेयस अय्यर 45 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद अक्षर पटेल ने 27 रन बनाए। 178 पर चौथा विकेट गिरा। एक छोर पर विराट कोहली खड़े रहे।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
अक्षर पटेल के आउट होने के बाद केएल राहुल उनका साथ देने आएं। लेकिन 225 के स्कोर पर विराट कोहली आउट हो गए। विराट कोहली 84 रन बनाकर आउट हुए। अब यहां से जीत के लिए भारत को 40 रनों की जरूरत है। हार्दिक पांड्या और केएल राहुल ने मिलकर मुकाबले को खत्म कर दिया। 6 रन पहले हार्दिक पांड्या आउट हो गए। हार्दिक पांड्या ने 28 रनों की पारी खेली। केएल राहुल ने शानदार 42 रनों की पारी खेली।