भारत ए की टीम (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क : इमर्जिंग एशिया कप 2024 टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने लगातार तीसरी जीत हासिल करके ग्रुप में टॉप पर पहुंच गई है। भारत ए ने ओमान को 6 विकेट से हराकर मुकाबले को आसानी से जीत लिया। इस मुकाबले से पहले ही भारत ए की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई थी। वहीं भारत के साथ पाकिस्तान की टीम भी सेमीफाइनल में पहुंच गई है।
ओमान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ओमान की टीम ने 5 विकेट खोकर 140 रन बनाए। जिसमें मोहम्मद नदीम ने 41 रनों की पारी खेली। इसके अलावा हामाद मिर्जा ने 28, वसिम अली ने 24, जतिंदर सिंह ने 17 और आमिर कलीम ने 13 रन बनाए। भारत ए के लिए गेंदबाजी करते हुए सभी गेंदबाजों ने एक-एक विकेट चटकाए। आकिब खान ने 1, रसिख सलाम ने 1, रमनदीप सिंह ने 1, निशांत सिंधु ने 1 और साई किशोर ने 1 विकेट लिए।
जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत ए की टीम ने 15.2 ओवर में मुकाबले को जीत लिया। भारत के लिए इस मैच में आयुष बदोनी ने 27 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली। इस दौरान बदोनी ने 6 चौके और 2 छक्के लगाए। उसके अलावा तिलक वर्मा ने 36 और अभिषेक शर्मा ने एक बार फिर धुंआधार पारी खेलते हुए 15 गेंदों में 34 रन बनाए। जिसमें 5 चौका और 1 छक्का शामिल है। अंत में आकर रमनदीप ने नाबाद 13 रनों की पारी खेली। ओमान के लिए आमिर कलीम ने 1, सुफियान ने 1, करण ने 1 और जय एक विकेट में कामयाब रहे।
यह भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलियाई पेसर ने दिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने का मंत्र, इस खिलाड़ी को शामिल कर कंगारुओं को कर सकते हो ध्वस्त
सेमीफाइनल में भारत ए का मुकाबला अफगानिस्तान ए से होगा। वहीं पाकिस्तान ए का मुकाबला श्रीलंका ए से होगा। दोनों मैचों में विजयी टीमें फाइनल में जाएगी।
इसके साथ ही तिलक वर्मा ने एक रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है। तिलक वर्मा ने भारत ए के लिए सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने का रिकॉर्ड बनाया है। उससे पहले यह रिकॉर्ड पुजारा के पास था। पुजारा ने भारत ए के दो टी20 मैचों में कप्तानी की थी। वहीं तिलक वर्मा ने अबतक 3 मैचों में कप्तानी की है।