इंडिया ए बनाम ऑस्ट्रेलिया ए (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क : भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच खेले जा रहे दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम की स्थिति अच्छी है। इस मैच के दूसरे दिन का खेल रोमांचक रहा। आज के खेल में ऐसा वाकया देखने को मिला, जिस पर सवाल उठने लगे। अंपायर ने ऐसी अपील को नकारा, जिसमें लग रहा था कि बल्लेबाज आउट है। यहां तक कमेंटेटर ने मान लिया था कि बल्लेबाज आउट है, लेकिन अंपायर टस से मस नहीं हुए। तब फिर जाकर कमेंटेटर को कहना पड़ा कि ये नॉट आउट है।
दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन तनुष कोटियान की गेंद पर मार्कस हैरिस लगभग कैच आउट हो गए थे। मार्कस ने कोटियान की गेंद को डिफेंड करने की कोशिश की लेकिन गेंद स्लिप में खड़े फील्डर के पास चली गई। जिसके बाद भारतीय टीम खुशी मनाने लगी। जिसके बाद तनुष कोटियान ने अंपायर को देखते हुए जोरदार अपील की पर अंपायर के कान पर जू तक नहीं रेंगा। अंपायर माइकल ग्राहम स्थिम ने इसे साफतौर पर नकार दिया। जिसके बाद भारतीय खिलाड़ी हैरान रह गए। लोकल मैच में डीआरएस की सुविधा उपलब्ध नहीं होती है, जिससे आप टेक्नोलॉजी का सहारा ले सके।
#MarcusHarris survives a huge appeal from #TanushKotian, and that decision turns the tide in Australia A’s favor! 💥
He went on to score crucial 74 runs, putting his team in the driver’s seat! 🏏💪
Day 2 👉🏻 #AUSAvINDAOnStar | LIVE NOW on Star Sports 1 & Star Sports 1 HD pic.twitter.com/tVpwFWfibP
— Star Sports (@StarSportsIndia) November 8, 2024
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने वीडियो को शेयर किया। जहां कमेंटेटर ने यह कहा कि एज एंड ही इज आउट यानी कि किनारा लगा है और बल्लेबाज आउट है। हालांकि अंपायर के तरफ देखने के बाद कमेंटेटर ने कहा ओ…वह आउट नहीं है। अंपायर के फैसला के बाद भारतीय खिलाड़ी पूरी तरह से हैरान हो गए। नंगी आंखों से देखने से तो ऐसा ही लग रहा है कि गेंद ने बल्ले का किनारा छूटे हुए स्लिप में गया। वहीं इस मामले में बल्लेबाज ने बताया कि उनका बैट पैड पर लगा था, लेकिन इतनी ज्यादा गेंद टर्न हुई और किसी से संपर्क नहीं हुआ तो फिर स्लिप में कैसे चली गई, ये एक सवाल है।
यह भी पढ़ें : AUS vs PAK: पाकिस्तान के कप्तान ने फिर करवाई अपनी बेइज्जती, बल्लेबाज से पूछकर लिया DRS, कमेंटेटर भी रह गए दंग
वीडियो के देखकर आपको भी लगेगा कि आउट है, लेकिन अंपायर ने इसे नॉटआउट दे दिया है। अब आप ही बताएं कि आपको ये वीडियो को देखकर क्या लग रहा है। आउट या नॉटआउट।