कानपुर टेस्ट के दौरान भारतीय टीम (सोर्स-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क, नवभारत: बांग्लादेश के खिलाफ भारत दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और अंतिम मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पहले दिन का आधा खेल खेला गया था, जिसके बाद दूसरे और तीसरे दिन का खेल बारिश की वजह से रद्द हो गया। अब चौथे दिन के खेल में बांग्लादेश और भारत दोनों ने अपनी पहली पारी खेल ली है। साथ ही बांग्लादेश की दूसरी पारी भी शुरू हो गई है।
भारत बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में अब केवल पांचवें दिन का खेल बचा है। जिसमें फिलहाल बांग्लादेश भारत से 26 रन पीछे है। ऐसे में अब सवाल ये उठ रहा है कि अगर यह मुकाबला ड्रॉ होता है या फिर भारत को हार मिलती है तो इससे टीम इंडिया को क्या नुकसान होने वाला है? या इस मैच में भारत को जीत हार मिली तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए भारत की राह कितनी मुश्किल या आसान होने वाली है।
दरअसल, भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रही टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की नजर से काफी अहमियत रखती है। दोनों ही टीम के लिए यह सीरीज बहुत महत्वपूर्ण है। ऐसे में भारत पूरी कोशिश में है कि वह बांग्लादेश को दूसरे मुकाबले में मात देकर सीरीज में क्लीन स्वीप कर सके। ताकि फिर भारत को WTC के फाइनल में पहुंचने के लिए केवल चार ही मुकाबले जीतने पड़े।
चलिए अब WTC के फाइनल में पहुंचने का समीकरण समझते हैं, जो कि 2025 में खेला जाना है। भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट मुकाबला जीत हासिल कर ली है। वहीं कानपुर टेस्ट खेला जा रहा है, जो अगर ड्रॉ होता है तो फिर भारत के पास WTC फाइनल में पहुंचने के लिए 8 मुकाबले रह जाएंगे। जिसमें से टीम इंडिया को 5 मुकाबलों में जीत और एक अतिरिक्त ड्रॉ की जरूरत होगी।
यह भी पढ़ें:- विराट कोहली ने ‘क्रिकेट के भगवान’ को छोड़ा पीछे, सचिन तेंदुलकर का 17 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा
भारत को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। यह सीरीज इंडिया में ही होगी, जहां भारत कीवी टीम को क्लीन स्वीप करना चाहेगा। क्योंकि उसके बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जो कि ऑस्ट्रेलिया में होनी है। इस सीरीज में भारत को जीत हासिल करने में मुश्किल हो सकती है।
अगर टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 से सीरीज पर कब्जा कर लेती है तो उसे फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 मुकाबलों में ही जीत हासिल करनी होगी, जो भारत के लिए आसान होगा, लेकिन अगर भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले हार जाता है तो टीम को फिर परेशानी हो सकती है। क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसके ही घर में खेलना टीम इंडिया के लिए मुश्किलें पैदा कर सकता है।
हालांकि भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने ही घर में मुकाबले खेलने है। हाल ही में न्यूजीलैंड को श्रीलंका ने क्लीन स्वीप किया है। ऐसे में कीवी टीम का मनोबल गिरा हुआ होगा। साथ ही भारत अपने घरेलू मैदान का फायदा उठा सकता है और टीम का सूपड़ा साफ कर सकता है। जिसके बाद उसे केवल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 2 मुकाबले और एक ड्रॉ खेलना होगा।
जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल भारत WTC के पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर ही है। भारत ने 10 में से 7 मुकाबले जीते हैं, जबकि दो में हार का सामना किया है और एक मुकाबला ड्रॉ हुआ है। टीम इंडिया का जीत प्रतिशत 71.67 है। जबकि दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया है और तीसरे स्थान पर श्रीलंका।
कानपुर टेस्ट की बात करें तो बांग्लादेश की पहली पारी 233 पर ही सिमट गई। उसके बाद भारत ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पहले के तीन ओवर में ही 51 रन बना डाले। भारत ने अपनी पहली पारी 285 रन पर पारी घोषित की। भारत के हाथ में 52 रन की लीड थी। उसके बाद बांग्लादेश की दूसरी पारी शुरू हुई। जहां चौथे दिन का खेल खत्म होने तक टीम के दो बल्लेबाज पवेलियन लौट गए और बांग्लादेश भारत से 26 रन पीछे चल रहा है।
यह भी पढ़ें:- विराट के बल्ले में है जादू! आकाश दीप ने कोहली के बैट से जड़े दो गगनचुंबी छक्के