मोहम्मद सिराज (फोटो-सोशल मीडिया)
ICC Test Rankings for Mohammed Siraj : आईसीसी ने ताजा रैंकिंग जारी कर दी है। बुधवार को आईसीसी की ताजा रैंकिंग में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने लंबी छलांग लगाई है। मोहम्मद सिराज अब टेस्ट में गेंदबाजों की सूची में 15वें पायदान पर पहुंच गए हैं। ओवल में शानदार प्रदर्शन के बाद सिराज ने 12 पायदान की छलांग लगाई है।
मोहम्मद सिराज अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंच गए हैं। सिराज ने ओवल मैच में 9 विकेट लेकर भारतीय टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सिराज ने पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 5 विकेट चटकाए। सिराज के इस प्रदर्शन से भारत ने इंग्लैंड को 6 रनों से हराकर सीरीज को 2-2 से बराबर किया।
सिराज इससे पहले आईसीसी टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में 16वें पायदान तक पहुंचे थे। वो इस पायदान पर पिछले साल के जनवरी में पहुंचे थे। अब वो 15वें स्थान पर पहुंच गए है। भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 889 अंकों के साथ रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए हैं। बुमराह ने इस सीरीज में वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण के केवल 3 ही मुकाबले खेले।
प्रसिद्ध कृष्णा भी अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ 59वें स्थान पर पहुंच गए है। प्रसिद्ध कृष्णा ने दोनों पारियों में चार-चार विकेट चटकाए। वो सिराज के साथ मिलकर दोनों पारियों में चार या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरी भारतीय गेंदबाज जोड़ी बन गए हैं। इससे पहले यह कारनामा स्पिनर बिशन सिंह बेदी और इरापल्ली प्रसन्ना ने 1969 में दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था।
ओवल में सीरीज का अपना दूसरा शतक जड़ने के बाद भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष 5 में लौट आए हैं। जायसवाल तीन पायदान ऊपर चढ़कर अब 792 अंक हासिल कर चुके हैं, जबकि शीर्ष 10 में एकमात्र अन्य भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत हैं, जो पैर की चोट के कारण पांचवां टेस्ट मैच नहीं खेल पाने के बाद आठवें स्थान पर खिसक गए हैं।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरे पर चला मियां का जादू, IND vs ENG टेस्ट सीरीज में ऐसा करने वाले भारत के…
इंग्लैंड के करिश्माई बल्लेबाज जो रूट ने लगातार तीसरे शतक के साथ शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है, जबकि हैरी ब्रुक की 98 गेंदों में 111 रनों की पारी के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। गेंदबाजी में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन और जोश टंग ने मैच में आठ-आठ विकेट लेकर अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की है। एटकिंसन पहली बार शीर्ष 10 में शामिल हुए हैं, जबकि टंग 14 स्थान ऊपर चढ़कर 46वें स्थान पर पहुंच गए हैं।