ICC टेस्ट रैंकिंग में यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा और विराट कोहली (सौजन्यः सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क, नवभारत: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला मुकाबले चेन्नई के चेपॉक में खेला गया था, जहां भारत ने 280 रन से जीत दर्ज कर ली है। इस मैच के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की टेस्ट रैंकिंग में काफी उथल-पुथल दिखाई दी है। भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की रैंकिंग में टॉप-5 में एंट्री कर ली है। हालांकि रैंकिंग में टीम के कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लबाज विराट कोहली को नुकसान हुआ है।
आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग के बल्लेबाजों की सूची में यशस्वी जायसवाल को एक स्थान का फायदा हुआ है। वह अब टॉप-5 में आ चुके हैं। जायसवाल 751 रेटिंग के साथ पांचवें स्थान पर हैं। चेन्नई टेस्ट में यशस्वी ने बांग्लादेश के खिलाफ भारती की पहली पारी में अर्धशतक जड़ा था।
🔸Afghanistan batter’s historic feat
🔸Rishabh Pant’s stunning return
🔸Sri Lanka spinner’s Test jumpRead on about the Men’s Ranking updates ⬇https://t.co/TFqmlnBXTM
— ICC (@ICC) September 25, 2024
इतना ही नहीं लंबे समय के बाद टेस्ट में वापसी किए विकेटकीपर ऋषभ पंत ने भी रैंकिंग में धमाल मचाया है। उन्होंने टॉप-10 में फिर से वापसी कर ली है। उन्होंने चेन्नई टेस्ट में भारत की दूसरी पारी में सेंचुरी (109) लगाई थी। वह 751 अंकों के साथ छठे पायदान पर हैं।
वहीं टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा का बांग्लादेश के खिलाफ प्रदर्शन काफी खराब रहा था। दोनों ही खिलाड़ियों ने भारत की पहली और दूसरी पारी में निराश किया था। जिसका खामियाजा उन्हें झेलना भी पड़ा है। आईसीसी की रैंकिंग में कोहली 709 अंक के साथ पांच स्थान लुढ़ककर 12वें पर पहुंच गए हैं। जबकि रोहित भी 716 अंक के साथ पांच स्थान नीचे खिस गए हैं। वह रैंकिंग में अब 10वें नंबर पर आ गए हैं।
यह भी पढ़ें- जो रूट को लेकर इयान बेल ने की बड़ी भविष्यवाणी, टेस्ट में सचिन से पीछे रहकर भी बनेंगे महान!
आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट पहले स्थान पर बैठे हैं। उनके 899 अंक हैं। जबकि केन विलियमसन 852 अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं। डेरिल मिचेल 760 अंक लेकर तीसरे और और स्टीव स्मिथ 757 अंक के साथ चौथे नंबर पर विराजमान हैं।
आईसीसी की गेंदबाजों की टेस्ट रैंकिंग में भी बदलाव हुए हैं। श्रीलंका के स्पिनर प्रभात जयसूर्या ने टॉप-10 में जगह हासिल कर ली है। वह 743 अंकों के साथ आठवें स्थान पर हैं। उन्हें पांच पायदान का लाभ हुआ है। भारत के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (871) नंबर वन टेस्ट गेंदबाज हैं और जसप्रीत बुमराह (854) दूसरे नंबर पर हैं। चेन्नई टेस्ट में अश्विन ने 6 और बुमराह ने 5 विकेट अपने नाम किए थे।