वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (फोटो सोर्स- आईसीसी)
स्पोर्ट्स डेस्क: मौजूदा वक्त में क्रिकेट के रूप रंग में काफी बदलाव देखने को मिल रहे हैं। इस खेल को और ज्यादा रोचक बनाने के लिए आएदिन इसके नियम को बदलते हुए देखा जाता है। इसी कड़ी में एक बार फिर से इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) बदलाव की ओर देख रही है। इस बार ये बदलाव टेस्ट क्रिकेट में किया जा सकता है। खबर है कि आईसीसी आगामी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) चक्र से पॉइंट सिस्टम में अहम बदलाव करने पर विचार कर रही है।
‘द गार्जियन’ ने एक रिपोर्ट का खुलासा किया है। गार्जियन की इस रिपोर्ट में बताया गया है कि आईसीसी आगे रग्बी यूनियन की तर्ज पर जीत के अंतर और विरोधी टीम की ताकत के आधार पर बोनस अंक देने वाला सिस्टम लाने की योजना बना रही है। इसमें पाइंट सिस्टम के आधार पर विपक्षी टीम की जीत पर कुछ अतिरिक्त पाइंट्स दिए जाएंगे।
गौरतलब है कि मौजूदा वक्त में आईसीसी टेस्ट मैच की जीत पर 12, टाई पर 6 और ड्रॉ होने पर 4 अंक देता है। बीते कुछ वक्त से इस नियम की आलोचना हो रही थी। इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण था कि ये नियम बड़ी टीमों जैसे कि भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के लिए नुकसानदायक था। क्रिकेट की ये बड़ी टीमें आपस में ज्यादा क्रिकेट खेलती हैं। ऐसे में दोनों का काफी नुकसान का सामना करना पड़ता है। दूसरी तरफ अन्य टीमें आसान टीमों से जीतकर WTC में आगे बढ़ जाती है।
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मीडिया रिपोट्टस के मुताबिक, इस बार साउथ अफ्रीका के फाइनल में पहुंचने को लेकर भी बहुत सवाल उठ रहे हैं। अफ्रीका ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोई टेस्ट मैच नहीं खेला। इसके बाद भी उसने बांग्लादेश, वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ जीत और भारत के खिलाफ एक ड्रॉ के जरिए जरूरी अंक जुटा लिया। बता दें कि डब्ल्यूटीसी का नया चक्र इस साल जून में भारत और इंग्लैंड की सीरीज से शुरु होगा। इससे कुछ समय पहले लॉर्ड्स में साउथ अफ्रीका व ऑस्ट्रेलिया के बीच 2023-2025 डब्ल्यूटीसी फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।