शुभमन गिल और रोहित शर्मा (सौजन्यः सोशल मीडिया)
दुबई: भारतीय टीम हाल ही में श्रीलंका दौरे से वापस लौटी है। जहां दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज और वनडे सीरीज खेली गई। टी20 सीरीज में टीम इंडिया ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में जीत दर्ज की, लेकिन वनडे में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारती टीम को हार को सामना करना पड़ा, लेकिन इस सीरीज में रोहित शर्मा का फॉर्म काफी शानदार था। ऐसे में अब वनडे रैंकिंग में भी रोहित को काफी फायदा हुआ है। वह दूसरे स्थान पर आ गए हैं।
आईसीसी नें आज यानी 14 अगस्त को वनडे की रैंकिंग साझा की है। जिसमें बड़ा बदलाव देखा जा सकता है। इस रैंकिंग में रोहित शर्मा को एक स्थान का फाएदा हुआ है। वह अब इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर आ गए हैं। वहीं शुभमन गिल एक पायदान खिसककर तीसरे स्थान पर आ गये जबकि विराट कोहली अपने चौथे स्थान पर बरकरार हैं।
पाकिस्तान के बाबर आजम इस समय 824 रेटिंग अंक से सूची में शीर्ष पर काबिज हैं जबकि रोहित के 765 अंक हैं। शीर्ष 20 में शामिल अन्य भारतीयों में श्रेयस अय्यर 16वें स्थान पर जबकि केएल राहुल एक पायदान खिसककर 21वें स्थान पर पहुंच गये।
बायें हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव गेंदबाजों की सूची में चौथे स्थान से भारतीयों में रैंकिंग में सर्वश्रेष्ठ स्थान पर हैं। वह शीर्ष पर काबिज दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज, आस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड और एडम जम्पा से पीछे हैं। ये तीनों शीर्ष तीन स्थान पर बने हुए हैं।
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आठवें स्थान पर बरकरार हैं जबकि मोहम्मद सिराज पांच पायदान के नुकसान से न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट के साथ संयुक्त रूप से नौवें स्थान पर बने हुए हैं। सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी 12वें स्थान पर काबिज हैं।
यह 33 साल का गेंदबाज टखने की चोट के बाद इस समय बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में ‘रिहैबिलिटेशन’ की प्रक्रिया से गुजर रहा है और उनके बांग्लादेश के खिलाफ अगले महीने होने वाली दो टेस्ट मैच की श्रृंखला में वापसी की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें- मोर्न मोर्कल भारतीय गेंदबाजी को देंगे अक्यूरेसी और रफ्तार, पूरी हुई बॉलिंग कोच की दरकार
श्रीलंका के खिलाफ वनडे श्रृंखला में (तीन मैच में पांच विकेट) भारत के लिए सर्वाधिक विकेट झटकने वाले वाशिंगटन सुंदर 10 पायदान के फायदे से 87वें स्थान पर पहुंच गये हैं। वहीं आल राउंडर सूची में रविंद्र जडेजा 16वें नंबर से भारतीयों में सर्वश्रेष्ठ स्थान पर काबिज हरफनमौला हैं जबकि हर्दिक पंड्या चार पायदान के नुकसान से 26वें स्थान पर खिसक गये।
टीमों की वनडे रैंकिंग में भारतीय टीम 118 रेटिंग अंक से शीर्ष पर बैठी है जबकि आस्ट्रेलिया 116 अंक से दूसरे और दक्षिण अफ्रीका 112 अंक से तीसरे स्थान पर है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)