नितिन मेनन (सोर्स- एक्स)
स्पोर्ट्स डेस्क: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है। इस आईसीस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान को सौंपी गई है। हालांकि, भारतीय टीम हाइब्रिड मॉडल के तहत दुबई में अपने सारे मुकाबले खेलने वाली है। इस बीच एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है। जहां आईसीसी एलीट पैनल के भारतीय अंपायर नितिन मेनन ने पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया है।
दरअसल, आईसीसी एलीट पैनल के भारतीय अंपायर नितिन मेनन चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएंगे। नितिन मेनन का नाम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अंपायरों की सूची में था, लेकिन इस भारतीय अंपायर ने पाकिस्तान नहीं जाने का फैसला किया है।
🚨 NO NITIN MENON IN CHAMPIONS TROPHY 🚨
– Indian Umpire Nitin Menon has opted out of Champions Trophy duties due to personal reasons. (PTI). pic.twitter.com/iZKvFDzUIz
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) February 5, 2025
भारतीय अंपायर नितिन मेनन के अलावा कुमार धर्मसेना, क्रिस गैफनी, माइकल गॉफ, एड्रियन होल्डस्टॉक, रिचर्ड इलिंगवर्थ, रिचर्ड केटलब्रो, एहसान रजा, पॉल राइफल, शराफुद्दीन इब्ने शाहिद, रॉडनी टकर, एलेक्स वॉर्फ और जोएल विल्सन का चयन चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हुआ था, लेकिन अब नितिन मेनन ने बड़ा फैसला लिया है।
UMPIRES FOR CHAMPIONS TROPHY:
Kettleborough, Dharmasena, Gaffaney, Gough, Adrian Holdstock, Illingworth, Ahsan Raza, Reiffel, Sharfuddoula, Rodney Tucker, Alex Wharf and Joel Wilson. pic.twitter.com/BsVSY1s9Vp
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 5, 2025
साथ ही मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज और आईसीसी के अनुभवी मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ भी चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा नहीं होंगे। डेविड बून, एंड्रयू पाइक्रॉफ्ट और रंजन मदुगले इस टूर्नामेंट में रेफरी की भूमिका निभाएंगे।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
आपको बता दें कि नितिन मेनन को 40 टेस्ट मैच, 75 वनडे और 75 टी20 मैचों में अंपायरिंग का अनुभव है। इसके अलावा उन्होंने 13 महिला टी20 इंटरनेशनल मैचों में अंपायरिंग की है। वहीं, मैच रेफरी के तौर पर जवागल श्रीनाथ का बड़ा नाम रहा है। जवागल श्रीनाथ ने 79 टेस्ट और 272 वनडे मैचों में मैच रेफरी की भूमिका निभाई है। गौरतलब है कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरू हो रही है। वहीं, रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम 20 फरवरी से अपने अभियान की शुरुआत करेगी।