विराट कोहली, विव रिचर्ड्स और सचिन तेंदुलकर (सौजन्यः सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क, नवभारत: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने ऑल टाइम एक दिवसीय अंतर्राषट्रीय बल्लेबाजों की रैंकिंग्स जारी की है। इस रैंकिंग में खिलाड़ियों की स्टैंडिंग देखकर आप निराश जरूर होंगे। क्योंकि टॉप 10 में केवल एक भारतीय बल्लेबाज को जगह मिली है। इससे भी ज्यादा हैरानी की बात यह है कि वह नाम मास्टर ब्लास्टर और क्रिकेट के भगवान जैसी लोक उपाधियों से विभूषित दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नहीं है।
दरअसल, आईसीसी ने जो ऑल टाइम एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय बल्लेबाजों की रैंकिंग जारी की है उसमें टॉप पांच में भारत का कई खिलाड़ी शामिल नहीं है, लेकिन छठे स्थान पर भारत के पूर्व कप्तान और स्टार खिलाड़ी विराट कोहली का नाम है। हालांकि उनके बाद टॉप 15 तक कोई भारतीय इस लिस्ट में शामिल नहीं है।
आईसीसी के ऑल टाइम वनडे रैंकिंग में पहला स्थान वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज विव रिचर्ड्स का है। जबकि दूसरे पोजिशन पर पाकिस्तान के जहीर अब्बास का है। इस लिस्ट तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के ग्रेग चैपल, चौथे पर इंग्लैंड के डेविड गॉवर और पांचवें पर ऑस्ट्रेलिया के डीन जोन्स हैं।
यह भी पढ़ें- डीपीएल में छक्कों का तूफान लाने के बाद आयुष बडोनी का पहले रिएक्शन, बताया कैसे जड़ दिए 19 छक्के
आईसीसी के ऑल टाइम वनडे रैंकिंग में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर 16वें स्थान पर हैंष जबकि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा 17वें स्थान पर हैं। उनके बाद 29वें पोजिशन पर शुभमन गिल और 30वें स्थान सौरव गांगुली हैं। महेंद्र सिंह धोनी 33वें स्थान पर हैं।
ऐसे में यह समझा जा सकता है कि विराट कोहली के पास नंबर एक का स्थान हासिल करने का मौका है। इस समय उनका फॉर्म भी ठीक-ठाक चल रहा है। हालांकि श्रीलंका के खिलाफ वह कुछ खास नहीं खेल पाए थे।
वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के पास भारत के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को पछाड़ने का मौका है। इस लिस्ट में सचिन की रेटिंग 887 है, जबकि रोहित के 885 के साथ 17वें स्थान पर हैं। ऐसे में जल्द ही रोहित तेंदुलकर को पिछे छोड़ सकते हैं।
यह भी पढ़ें- अफ्रीकी दिग्गज ने की गौतम की तारीफ, बोले- ‘गंभीर’ इम्पैक्ट डालते हैं गौतम
जानकारी के लिए बता दें कि खिलाड़ी लंबे समय तक बेहतरीन फॉर्म बनाए रखकर ऑल-टाइम सूची में जगह बनाते हैं। इस रेटिंग में इन खिलाड़ियों द्वारा प्राप्त किए गए सबसे उच्चतम अंक नजर आ रहे हैं। किसी भी खिलाड़ी को एक से ज्यादा बार इस लिस्ट में जगह नहीं मिलती है।