उन्होंने कहा कि इनामी राशि में बढ़ोतरी यह दिखाती है कि हम ICC महिला क्रिकेट विश्व कप को विश्व स्तर का बनाना चाहते हैं और नई पीढ़ी के खिलाड़ियों और दर्शकों को प्रेरित करना हमारा लक्ष्य है। महिला क्रिकेट तेजी से आगे बढ़ रही है, और हमें भरोसा है कि इस कदम से यह रफ्तार और तेज होगी।
उन्होंने आगे कहा कि हम सभी संबंधित लोगों फैंस, मीडिया, साझेदारों और सदस्य बोर्ड्स से अपील करते हैं कि वे महिला क्रिकेट का समर्थन करें और यह सुनिश्चित करें कि इसे वह सम्मान और पहचान मिले, जिसकी ये खिलाड़ियां हकदार है।