आईसीसी अध्यक्ष जय शाह (फोटो-सोशल मीडिया)
सिंगापुर: आईसीसी की एजीएम मीटिंग गुरुवार से शुरू होगी। यह चार दिवसीय वार्षिक आम बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा होगी। जिसमें दो स्तरीय टेस्ट प्रणाली, टी20 विश्व कप का विस्तार और नए सदस्यों को स्वीकृति देने जैसे विषयों पर और क्रिकेट को बढ़ावा देने पर चर्चा की जाएगी। वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का नया चक्र शुरू हो चुका है।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का नया चक्र (2025-27) का आगाज जून में हो गया है। इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टेस्ट प्रारूप को लेकर बड़ी बहस छिड़ गई है। चर्चा इस बात पर हो रही है कि टेस्ट क्रिकेट को अब दो स्तरों में बांटा जाए। जिसमें एक शीर्ष लीग और एक निचली लीग हो। इस संभावित प्रणाली में धन का पुनर्वितरण, पदोन्नति और रैलीगेशन) जैसे प्रावधान शामिल हो सकते हैं। यानी निचली लीग की टीमों को अच्छा प्रदर्शन करने पर ऊपर लाया जा सकता है, जबकि शीर्ष लीग की कमजोर टीमों को नीचे भेजा जा सकता है।
हालांकि क्रिकेट बोर्डों के बीच आम सहमति है कि फिलहाल चल रहे WTC चक्र (2025-27) में कोई बदलाव नहीं होगा, लेकिन यह नई व्यवस्था वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2027 के फाइनल के बाद लागू किया जा सकता है। आईसीसी चेयरमैन जय शाह और नवनियुक्त सीईओ संजोग गुप्ता की अध्यक्षता में होनी वाली एजीएम में इस पद्धति पर गंभीरता से विचार होगा क्योंकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) और इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) इसके प्रमुख समर्थक हैं।
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में और चार नई टीमों को शामिल करने पर विचार कर रही है, जिससे टीमों की संख्या बढ़कर 24 हो सकती है। हालांकि इस पर अंतिम फैसला 2026 से पहले नहीं लिया जाएगा। फिलहाल 20 टीमें इस टूर्नामेंट में खेल रही हैं। इटली की क्वालिफिकेशन को क्रिकेट के विस्तार के संकेत के रूप में देखा जा रहा है। वहीं 50 ओवर के वर्ल्ड कप में टीमों की संख्या में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। ICC का मानना है कि मौजूदा फॉर्मेट फिलहाल संतुलित है।
ICC चेयरमैन जय शाह और नए CEO संजोग गुप्ता की अगुवाई में यह एजीएम हो रही है। जय शाह के नेतृत्व में आईसीसी क्रिकेट को ओलंपिक जैसे वैश्विक मंचों तक पहुंचाने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने हाल ही में फीफा और ओलंपिक के शीर्ष अधिकारियों से भी मुलाकात की है। वहीं आईसीसी में जांबिया की एसोसिएट सदस्य के रूप में वापसी हो सकती है। जबकि पूर्वी तिमोर पहली बार ICC का सदस्य बनने के करीब है।
यह भी पढ़ें: जो रूट के सिर सजा नंबर-1 का ताज, ICC रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों को हुआ नुकसान
2024 में अमेरिका और वेस्टइंडीज में आयोजित टी20 वर्ल्ड कप में खर्चों में गड़बड़ी के आरोप लगे थे। इस मामले की जांच रिपोर्ट AGM में पेश हो सकती है। माना जा रहा है कि इसी विवाद के चलते पूर्व CEO ज्योफ एलार्डिस ने इस्तीफा दिया था। (भाषा इनपुट के साथ)