
इयान हार्वे (फोटो-सोशल मीडिया)
Ian Harvey Appointed as Nepal’s bowling consultant: टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होगी। वर्ल्ड कप की शुरुआत अब मात्र 22 दिनों का समय रह गया है। ऐसे में सभी टीमों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। नेपाल ने इस टी20 वर्ल्ड कप से पहले कोचिंग स्टाफ को और मजबूती प्रदान करने के लिए ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज इयान हार्वे को बॉलिंग कंसल्टेंट नियुक्त किया है।
53 वर्षीय इयान हार्वे इससे पहले ग्लूस्टरशायर के हेड कोच रह चुके हैं। इसी काउंटी के लिए उन्होंने अपने करियर की शुरुआत करते हुए बतौर विदेशी पेशेवर खेला था। दिसंबर 1997 में अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने वाले इयान हार्वे ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 73 वनडे मुकाबले खेले, जिसमें 30.31 की औसत के साथ 85 विकेट निकाले। इसके अलावा, उन्होंने बल्ले से 17.87 की औसत के साथ 715 रन का योगदान दिया। वह उस ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थे, जिसने 2003 में दक्षिण अफ्रीका में वनडे वर्ल्ड कप जीता।
हार्वे ने एक टी20 ऑलराउंडर के तौर पर अपनी मजबूत पहचान बनाई, जो अपनी चतुर बॉलिंग वेरिएशन जैसे सटीक यॉर्कर के लिए जाने जाते थे। उन्होंने अपने करियर में 54 टी20 मुकाबले खेले, जिसमें 23.73 की औसत के साथ 52 विकेट निकाले। इसके साथ ही उन्होंने 3 शतक और 5 अर्धशतक के साथ 1,470 रन जोड़े।
ग्रुप-सी में मौजूद नेपाल की टीम 8 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले के साथ अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत करेगी। इसके बाद यह टीम 12 फरवरी को इटली से भिड़ेगी। 15 फरवरी को नेपाल का सामना वेस्टइंडीज से होगा, जबकि 17 फरवरी को उसकी भिड़ंत बांग्लादेश से होगी। इस टीम के सभी ग्रुप मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाने हैं।
यह भी पढ़ें: T20 World Cup को लेकर ICC का बड़ा फैसला, वेन्यू बदलने की मांग के बीच बांग्लादेश जाएगा डेलीगेशन
भले ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 में नेपाल कोई जीत दर्ज नहीं कर सका था, लेकिन इस टीम ने साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश को कड़ी टक्कर दी। एशियाई टीम ने वर्ल्ड कप में अपने दूसरे कार्यकाल के लिए एक मजबूत टीम बनाई है, जिसकी कप्तानी रोहित पौडेल कर रहे हैं। उन्हें दीपेंद्र सिंह ऐरी का अच्छा साथ मिलेगा, जिन्हें उप-कप्तान नियुक्त किया गया है।
रोहित पौडेल (कप्तान), दीपेंद्र सिंह ऐरी, संदीप लामिछाने, कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख, संदीप जोरा, आरिफ शेख, बसीर अहमद, सोमपाल कामी, करण केसी, नंदन यादव, गुलशन झा, ललित राजबंशी, शेर मल्ला, लोकेश बम।






