मोहम्मद अजहरुद्दीन (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन इस वक्त चर्चा में बने हुए हैं। इस चर्चा का कारण हैदराबाद क्रिकेट स्टेडियम से उनका नाम हटाया जाना है। जैसे ही इस बात की भनक खुद मोहम्मद अजहरुद्दीन को लगी तो वो बेहद गुस्से में नजर आए। स्टेडियम से नाम हटाए जाने के बाद पूर्व कप्तान का कहना है कि वो अब कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। इस दिग्गज क्रिकेटर का कहना है कि उन्होंने 17 साल तक क्रिकेट खेला है और 10 साल तक देश के लिए क्रिकेट टीम में कप्तानी भी की है। मोहम्मद अजहरुद्दीन कहते हैं कि हैदराबाद के साथ ही ऐसा क्यों होता है?
गौरतलब है कि हैदराबाद क्रिकटे एसोसिएशन के एथिक्स ऑफिसर और लोकपाल जस्टिस वी. ईश्वरैया ने एक आदेश जारी किया। इस आदेश में हैदराबाद के स्टेडियम के स्टैंड से अजहरुद्दीन का नाम हटाए जाने को लेकर बात की गई थी। यह फैसला लॉर्ड्स क्रिकेट क्लब के दायर याचिका बाद आया। इस दौरान मोहम्मद अजहरुद्दीन पर हितों के टकराव का आरोप लगाया गया। बता दें कि साल 2019 में नार्थ स्टैंड का नाम वीवीएस लक्ष्मण पवेलियन से बदलकर अजहरुद्दीन कर दिया गया था।
दरअसल, हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन को लोकपाल ने ये निर्देश दिया था कि अब मोहम्मद अजहरुद्दीन के नाम पर कोई टिकट जारी न किया जाए। ‘द हिंदु’ से बात करते हुए पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के का कि उन्हें नहीं लगता कि इसमें कोई हितों का टकराव है। इस मामले में वो कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते। उन्होंने कहा कि वो निचले स्तर तक नहीं गिरना चाहते हैं, क्योंकि ऐसे में दुनिया की क्रिकेट हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएश पर हंसेगा।
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
इस पूरे मामल में बात करते हुए अजहरुद्दीन ने बताया है कि, “मैंने 17 साल तक क्रिकेट खेला है। करीब 10 साल तक टीम इंडिया की कप्तानी भी की वो भी पूरे सम्मान के साथ। हैदराबाद के क्रिकेट के साथ ही ऐसा बर्ताव क्यों होता है? यह बहुत दयनीय स्थिति है। हम अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे। कानून अपना काम करेगा।”