हारिस रऊफ (फोटो-सोशल मीडिया)
Haris Rauf fined 30% of match fee: एशिया कप 2025 में भारत के खिलाफ मुकाबले के दौरान असभ्य और आक्रामक इशारों के लिए पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ पर शुक्रवार 26 सितंबर को उनकी मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया, जबकि उनके साथी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान को भी वार्निंग दी गई।
एशिया कप 2025 में खेले गए भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले के दौरान ये वाकया हुआ। जहां हारिस रऊफ ने प्लेन गिरने का इशारा किया, तो वहीं साहिबजादा फरहान ने अर्धशतक लगाने के बाद बंदूक के स्टाइल में सेलिब्रेट किया।
टूर्नामेंट से जुड़े एक सूत्र ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर पीटीआई को बताया कि मैच रेफरी रिची रिचर्डसन की अध्यक्षता में शुक्रवार दोपहर कोलंबो स्थित पाकिस्तान टीम होटल में औपचारिक सुनवाई हुई। दोनों खिलाड़ियों हारिस रऊफ और साहिबज़ादा फरहान ने सुनवाई में व्यक्तिगत रूप से हिस्सा लिया। हालांकि उन्होंने अपनी प्रतिक्रियाएं लिखित रूप में दीं।
दोनों खिलाड़ी पाकिस्तान के टीम मैनेजर नवीद अख्तर चीमा के साथ उपस्थित रहे। सूत्रों के मुताबिक, दोनों खिलाड़ियों ने खुद को निर्दोष बताया और दावा किया कि उनका मकसद किसी को अपमानित या भड़काना नहीं था। उन्होंने कहा कि यह भावनाओं में बहकर किया गया सहज व्यवहार था, जिसका कोई राजनीतिक या सांप्रदायिक अर्थ नहीं था।
यह भी पढ़ें: ICC के एक्शन से साहिबजादा फरहान को ‘धोनी-कोहली’ ने बचाया, गन सेलिब्रेशन पर हुई सुनवाई
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बुधवार को ICC में आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें दोनों पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर ‘भड़काऊ इशारे’ करने का आरोप लगाया गया था। मैच के दौरान हारिस रऊफ ने गिरते हुए विमानों की नकल कर भारतीय दर्शकों की ओर इशारा किया, जिसे भारतीय खेमे ने आपत्तिजनक माना। वहीं, फरहान ने अर्धशतक पूरा करने के बाद ‘गोली चलाने’ का इशारा किया था, जिसे लेकर विवाद खड़ा हुआ।
इस विवाद के बीच अब सबकी नजरें रविवार को खेले जाने वाले एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले पर टिकी हैं, जिसमें भारत और पाकिस्तान एक बार फिर आमने-सामने होंगे। उम्मीद की जा रही है कि यह मुकाबला न केवल रोमांचक होगा, बल्कि खिलाड़ी पहले से अधिक सतर्क रहेंगे ताकि कोई और विवाद जन्म न ले।