हरभजन सिंह और जोफ्रा आर्चर (सोर्स- सोशल मीडिया)
Harbhajan Singh Racist Comment on Jofra Archer: भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। इसी बीच उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे इंग्लिश क्रिकेटर जोफ्रा आर्चर पर की नस्लीय टिप्पणी कर दी है, जिसकी वजह से हंगामा मच गया है। लोग अब हरभजन को ट्रोल करने लगे हैं।
दरअसल, सनराइजर्स हैदराबाद ने बीते रविवार को आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स को 44 रनों से हरा दिया। इस मैच के दौरान नस्लीय टिप्पणी करने के कारण पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह आलोचनाओं के घेरे में आ गए हैं। यह मामला इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर से जुड़ा है, जिन्हें हरभजन ने ‘ब्लैक टैक्सी’ कहकर संबोधित किया।
यह घटना मैच की पहली पारी के 18वें ओवर की है, जिसमें राजस्थान की ओर से जोफ्रा आर्चर गेंदबाजी करने आए थे। SRH की ओर से क्रीज पर ईशान किशन और हेनरिक क्लासेन मौजूद थे। हरभजन ने यह टिप्पणी तब की, जब क्लासेन ने आर्चर की लगातार गेंदों पर बाउंड्री लगाई।
हरभजन सिंह ने कहा, “लंदन में ब्लैक टैक्सी का मीटर तेज चलता है और यहां आर्चर साहब का मीटर भी तेज चला है।” उनकी इस तरह की टिप्पणियों से लोगों के मन में गुस्सा भर गया है। सोशल मीडिया पर युजर्स उन्हें तुरंत आईपीएल 2025 के कमेंट्री पैनल से हटाने की मांग करने लगे हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब हरभजन सिंह ने नस्लीय टिप्पणी की है। इससे पहले 2007-08 के बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान जनवरी 2008 में सिडनी में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स को मंकी कहा था। जिसकी वजह से उन पर 50 प्रतिशत का जुर्माना भी लगा था।
खेल जगत से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
जोफ्रा आर्चर के लिए आईपीएल 2025 की शुरुआत अच्छी नहीं रही। वह सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पूरे मैच में कोई विकेट नहीं ले सके और 4 ओवर में कुल 76 रन दिए। इसके साथ ही आर्चर आईपीएल इतिहास में सबसे महंगा स्पैल फेंकने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले यह शर्मनाक रिकॉर्ड भारतीय गेंदबाज मोहित शर्मा के नाम था, जिन्होंने 2024 सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ गुजरात टाइटन्स की ओर से खेलते हुए 73 रन दिए थे।