निकोलस पूरन (फोटो सोर्स- @IPL)
आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच इस सीजन का 26वां मुकाबला खेला गया। इस मैच लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम ने 6 विकेट रहते जीत दर्ज की।इस मैच में गुजरात टाइटंस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स के सामने कुल 180 रन का स्कोर रखा। गुजरात के द्वारा दिए गए स्कोर को लखनऊ ने 19.3 ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस हिसाब से लखनऊ ने गुजरात की शानदार लय पर ब्रेक लगाया।
गुजरात टाइटंस के लिए इस मुकाबले में सबसे ज्यादा रन कप्तान शुभमन गिल ने बनाए। उन्होंने 38 गेंदों का सामना करते हुए 60 रन बनाए। 60 रन के स्कोर पर कप्तान गिल ओवेश खान का शिकार बने। गिल के अलावा गुजरात के लिए दूसरे नंबर पर साई सुदर्शन ने 37 गेंदों पर 56 रन बनाए। इसके अलावा शेफरेन रदरफोर्ड ने 22 रन की छोटी सी पारी खेली। वहीं गेंदबाजी में लखनऊ के लिए शार्दुल ठाकुर और रवि बिश्नोई ने 2-2 विकेट अपने ना किए। इसके अलावा दिग्वेश राठी और आवेश खान को 1-1 विकेट मिला।
लखनऊ सुपर जायंट्स के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन ने एक बार फिर से शानदार पारी खेली। इस मैच में उन्होनें 34 गेंदों का सामना करते हुए ताबड़तोड़ अंदाज में 61 रन की पारी खेली। इस साल निकोलस पूरन लखनऊ सुपर जाएंट्स को अकेले दम पर मैच जीता रहे हैं। दूसरी तरफ एडन मार्करम ने भी लखनऊ को जीताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने आज के मुकाबले में 31 गेंदों में 58 बनाए। इसके अलावा कप्तान पंत ने 21 तो आयुष बढ़ोनी ने 28 रन बनाकर टीम में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
गुजरात की तरफ से आज साधारण गेंदबाजी का प्रदर्शन किया गया। मोहम्मद सिराज इस टीम के लिए सबसे घातक गेंदबाज हैं। लेकिन आज के मुकाबले में वो फीके साबित रहे। उन्होंने 4 ओवर में 12.50 की इकोनॉमी के साथ बिना विकेट लिए 50 रन लूटा दिए। गुजरात टाइटंस की तरफ से इस मुकाबले में प्रसिद्ध कृष्णा ने 2 विकेट लिए। इसके अलावा राशिद खान और वाशिंटन सुंदर को 1-1 विकेट मिला।