इंग्लैंड से मिली हार के बाद गौतम गंभीर का बड़ा ऐलान (फोटो- सोशल मीडिया)
इंग्लैंड के खिलाफ पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने करारी हार के साथ शुरुआत की है। लीड्स में गिल एंड कंपनी को इंग्लिश टीम ने 5 विकेट रहते शिकस्त दी। इंग्लैंड ने मुकाबले की अंतिम पारी में 371 रन का स्कोर हासिल कर इतिहास रच दिया। इस दौरान बेन डकेट ने बेहतरीन शतकीय पारी खेली। ये ही कारण रहा कि पांचवे दिन इंग्लिश टीम 350 के स्कोर को आसानी से हासिल करने में कामयाब हो पाई। इसके जीत के साथ ही इंग्लैंड के सीरीज में 1-0 के साथ बढ़त बना ली है।
बेन डकेट ने 170 गेंदों का सामना करते हुए 149 रन बनाए। उनकी इस पारी में 21 चौके शामिल थे। इसके अलावा जैक क्रॉली ने 65 रन बनाए। डकेट और क्रॉली के बीच पहले विकेट के लिए 188 रन की मैच जीताऊ साझेदारी हुई। इस साझेदारी के बाद टीम इंडिया को मनोबल को करारा झटका लगा। बाद में जो रूट ने 53 रन और जेमी स्मिथ ने 44 रन बनाए।
हेडिंग्ले में टीम इंडिया को मिली हार के बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने बड़ा बया दिया है। उनके इस बयान से टीम इंडिया के फैंस को बड़ा झटका भी लगा है। मुकाबला खत्म होने के बाद गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेस की। इस दौरान उन्होंने स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ा अपडेट दिया। वहीं, उनकी इस अपडेट के बाद खुद कप्तान गिल भी टेंशन में आ गए।
टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने जसप्रीत बुमराह के उपर हो रहे वर्कलोड के बारे में जानकारी दी। उन्होंने इस दौरान कहा कि बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ सभी पांच मुकाबलों में नहीं खेल पाएंगे। कोच ने बताया कि बुमराह इंग्लैंड में सिर्फ तीन ही टेस्ट मुकाबले खेल पाएंगे। गंभीर का ये बयान टीम इंडिया के फैंस के लिए परेशानी पैदा करने वाला है।
गंभीर ने बताया कि बुमराह तीन मुकाबलों में खेलेंगे, उनके बिना टीम इंडिया को इंग्लैंड में दो मुकाबले खेलने होंगे। पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में जस्सी ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने पांच विकेट अपने नाम किए थे।
जसप्रीत बुमराह के अलावा इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया के अन्य गेंदबाज प्लॉप साबित हुए। अन्य गेंदबाज विकेट लेना तो छोड़ों, रन रोकने में भी कामयाब नहीं हो पाए। ऐसे में जसप्रीत बुमराह का दो मुकाबलों में टीम इंडिया के न खेलना परेशानी का सबब बन सकता है।