गौतम गंभीर, शुबमन गिल और जसप्रीत बुमराह (सोर्स- सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद से ही भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान की तलाश शुरू हो गई है। बहुत सारे लोगों का मानना है कि ये बड़ी जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह को मिल सकती है, जबकि कुछ लोगों का कहना है कि शुभमन गिल टीम की कमान संभाल सकते हैं। इसी बीच अब एक बड़ा खुलासा हुआ है।
रोहित शर्मा के संन्यास के बाद जसप्रीत बुमराह भारतीय क्रिकेट टीम के अगले टेस्ट कप्तान बनने के लिए पहली पसंद थे। लेकिन, बुमराह की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का एकमात्र टेस्ट ही जीता था। जिसके बाद शुभमन गिल रेस में आगे निकल गए हैं और माना जा रहा है कि वो टीम के नए कप्तान बन सकते हैं।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया है कि हेड कोच गौतम गंभीर और शुभमन गिल के बीच लंबी बैठक हुई, जिससे यह पुष्टि हो गई है कि वह इंग्लैंड दौरे पर कमान संभालने के लिए तैयार हैं। वहीं कई भारतीय दिग्गजों ने कहा है कि शुभमन गिल एक अच्छे उभरते हुए खिलाड़ी हैं, लेकिन अभी जसप्रीत बुमराह नए टेस्ट कप्तान के तौर पर उपयुक्त रहेंगे। हालांकि, उनकी फिटनेस हमेशा से ही सवालों रे घेरे में रहा है।
बुमराह चोट के कारण लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहे हैं। 2022 में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले भी वे चोट के कारण 11 महीने तक मैदान से दूर रहे थे। इसी वजह से चयनकर्ताओं ने अगले विकल्प पर विचार किया और शुभमन गिल का नाम सामने आया। वे इस प्रारूप में लगातार खेलते आ रहे हैं।
हालांकि, शुभमन गिल को टेस्ट की कप्तानी सौंपने के फैसले से कई दिग्गज नाराज हैं, लेकिन कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि बीसीसीआई ने उन्हें नया कप्तान चुना है और उन्हें इस बारे में सूचित किया। जल्द ही आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान भी हो जाएगा।
जानकारी के लिए बता दें कि रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। दोनों ही दिग्गज खिलाड़ियों ने भारत के इंग्लैंड दौरे से पहले रिटायर होने का फैसला किया है। जिससे फैंस काफी निराश हो गए हैं।