रोहित शर्मा (सोर्स- सोशल मीडिया)
मुंबई: रोहित शर्मा ने जब से टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है, तब से वह काफी सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर उनके कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। जिसमें से एक वीडियो इतना वायरल हो रहा है, जिसे देखकर पहले तो आपको हैरानी होगी, उसके बाद आप पेट पकड़कर हंसते हुए नजर आएंगे।
दरअसल, 7 मई को रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सबको चौंका दिया था। हालांकि रोहित आईपीएल 2025 में खेल रहे हैं और 17 मई से फिर से सीजन-18 शुरू हो रहा है, जिसमें एक बार फिर हिटमैन नजर आएंगे। इसी बीच उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह कह रहे हैं कि खिलाड़ियों से गंदी बात करनी चाहिए।
रोहित शर्मा के मैदान पर खिलाड़ियों को डांटने के कई वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं, लेकिन अब रोहित का जो वीडियो वायरल हो रहा है वो एक इंटरव्यू का है। जहां, रोहित शर्मा ने कहा कि खिलाड़ियों से गंदी बात करनी चाहिए।
Rohit: “Players ke sath gandi baatein karni chahiye” 😭🙏pic.twitter.com/exGBTJuQ2N
— Shikha (@Shikha_003) May 13, 2025
हालांकि, रोहित ने तुरंत ही गंदी बात का मतलब बाताय कि आपको खाना क्यों नहीं खिलाया गया? जिस पर एंकर जवाब देते हैं कि अच्छा टफ कॉल्स। जिसके बाद रोहित कहते हैं कि तुम हमेशा गलत ही सोचते हो दोस्त और एंकर हंसने लगते हैं।
रोहित शर्मा का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। रोहित शर्मा अक्सर ऐसे मजेदार कमेंट करते रहते हैं। जिन्हें फैंस काफी पसंद भी करते हैं। इस वीडियो को देखकर फैंस भी काफी मजे ले रहे हैं।
कब सुधरेंगे शाहिद अफरीदी? सीजफायर को मान बैठे पाकिस्तान की जीत, भारत पर लगाए कई बेतुके इल्जाम
जानकारी के लिए बता दें कि आईपीएल 2025 के बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड का दौरा करना है। इस दौरे पर भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत 20 जून से होगी। हालांकि, रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट संन्यास के बाद बीसीसीआई के सामने बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है।