गौतम गंभीर (फोटो सोर्स- स्क्रीनशॉट/X)
भारतीय टीम को आईपीएल 2025 के बाद इंग्लैंड का दौरा करना है। टीम को अगले महीने 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टीम इंडिया का ऐलान भी कर दिया। ये सीरीज दोनों टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 चक्र में ये सीरीज खेली जाएगी
ऐसे में दोनों टीमें इस सीरीज को जीतने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाने हुए नजर आएंगी। इस दौरान के लिए टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए कोच ने अहम सीरीज से पहले एक बड़ा काम कर लिया है।
भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज से पहले कोच गौतम गंभीर ने मंदिर में माता के दर्शन किए। गंभीर 26 मई को गुवाहाटी के मां कामख्या मंदिर पहुंचे। यहा पर उन्होंने मंदिर में पूचा-अर्चना की। बता दें कि ये मंदिर 52 शक्तिपीठों में से एक है। मां कामख्या का मंदिर असम की राजधानी दिसपुर से 10 किलोमीटर दूर नीलांचल की पहाड़ियों में स्थित है। गौतम गंभीर के लिए 8 महीने में ये दूसरी बार है, जब वो यहां पर मां का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचे हैं।
#WATCH | Assam: Head coach of Indian cricket team, Gautam Gambhir, visits and offers prayers at Maa Kamakhya Temple in Guwahati. pic.twitter.com/oyk9XoBNwy
— ANI (@ANI) May 26, 2025
भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर पिछले साल भी मां कामख्या के मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे। इस मंदिर की मान्यता है कि यहां पर जो भी तीन बार दर्शन करने के लिए आता है। इसके बाद उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं।
नोट कर लीजिए India vs England टेस्ट सीरीज का टाइम टेबल, भारत में इतने बजे शुरु होंगे मुकाबले
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर, उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।