एशिया कप 2025 भारत बनाम पाकिस्तान (फाइल फोटो)
India vs Pakistan: एक बार फिर से भारत-पाकिस्तान का क्रिकेट जगत चर्चा में है। एशिया कप 2025 में दोनों टीमों का मुकाबला 14 सितंबर को होने वाला है। इस मुकाबले को लेकर भारत में जमकर विरोध हो रहा है। चाहे वो क्रिकेट फैंस हो या फिर पूर्व क्रिकेटर या फिर राजनीतिक व्यक्ति, हर कोई पाकिस्तान के साथ मुकाबले को लेकर खुश नहीं दिख रहा है। इसके पीछे का कारण पहलगाम हमले के बाद भारत में पाकिस्तान के खिलाफ देश में आक्रोश होना है।
पड़ोसी देश पाकिस्तान के साथ भारत ने कई बार रिश्ते सुधारने की भरपूर कोशिश की, लेकिन वो अपनी पुरानी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पिछले कई सालों से पाकिस्तान समर्थिक आतंकी हिंदुस्तान में हमले कर आम लोगों को मौत के घाट उतार रहे हैं। चाहे वो साल 2008 में मुंबई आंतकी हमला हो या फिर हाल में ही 22 अप्रैल को पहलाम आंतकी हमला। उसने कई बार भारत को दर्द देने की कोशिश की है। यही कारण है कि इस बार भारत में पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2025 में होने वाले मुकाबले का जमकर विरोध हो रहा है।
अब तक पाकिस्तान के खिलाफ 14 सितंबर को होने वाले मुकाबले को लेकर भारत सरकार की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। फिलहाल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक निजी मीडिया संस्थान को पाकिस्तान के साथ मुकाबला खेलने की वजह बताई हैं। इस दौरान बोर्ड के आधिकारी ने कुछ कारणों पर चर्चा की है, जिसकी वजह से बीसीसीआई भी चाहता है कि एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला हो।
बोर्ड के आधिकारी ने पाकिस्तान के साथ मुकाबला खेलने के पक्ष में जो पहले दो तर्क दिए हैं, उसमें मैच पाइंट और एशिया ब्लॉग में भारत के दबदबे को लेकर हैं। बीसीसीआई के अधिकारी ने कहा है कि हालांकि भारतीय टीम टूर्नामेंट खेलते हुए पाकिस्तान का बायकॉट कर सकती है, लेकिन ऐसा करके पाकिस्तान को फ्री के दो पॉइंट्स मिल जाएंगे। इस कारण पाकिस्तान आसानी से फाइनल में पहुंच सकता है।
अधिकारी ने कहा है कि अब तक भारत का एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) में दबदबा रहा है। अगर भारत पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला बॉयकॉट करता है, तो फिर टूर्नामें फ्लॉप हो सकता है, जिससे कि टूर्नामेंट से होने वाली कमाई घट सकती है। ऐसा होता है तो यकीनन एसीसी में भारत का रुतबा कमजोर होगा। वहीं, पाकिस्तान अन्य देशों को जोड़कर भारत के खिलाफ नकारात्मक मुहिम चला सकता है।
अधिकारी ने बताया है कि पाकिस्तान के साथ मुकाबला न खेलने से ब्रॉडकास्टर नाराज हो सकते हैं, ऐसा बोर्ड नहीं चाहता है। एशिया कप के ब्रॉडकास्टर राइट 2024 में ही अगले चार सालों के लिए बिक चुके हैं। इनकी कीमत 170 मिलियन डॉलर यानी 1500 करोड़ रुपये है। ये कीमत सिर्फ भारत-पाकिस्तान के मुकाबले के कारण मिली है। अन्य मुकाबलों में ये रकम आधी हो जाती है। यदि भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला नहीं खेलेगी, तो फिर ये स्लॉट इतनी कीमत में नहीं बिक पाएंगे। ऐसे में यकीनन ब्रॉडकास्टर को अच्छा-खासा नुकसान होगा और ये बीसीसीआई पर उसकी विश्वसनीयता को कम करेगा।
ये भी पढ़ें: एशिया कप में जब भारतीय गेंदबाज ने दिखाया कमाल, महज 4 रन देकर झटके थे 5 विकेट
इस वक्त बीसीसीआई दुनिया का सबसे मजबूत क्रिकेट बोर्ड है। इसके पीछे का कारण एशियन ब्लॉग में बीसीसीआई का दबदबा है। ये ही कारण है कि हमारा बोर्ड ICC की पॉलिटिक्स में मजूबत है। किसी भी मुद्दे में जब बोर्ड को जरूरत होती है तो ज्यादातर देश बीसीसीआई का साथ देते हैं। इस लिस्ट में पाकिस्तान भी शामिल है। वहीं, एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला न खेलना दोनों बोर्ड की दूरी को बढ़ा सकता है।