पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: मंगलवार को पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ते हुए दिखाई दे रही हैं। अब फैन कोड ने भी इस आतंकी हमले के बाद बड़ा कदम उठा लिया है। बता दें कि मंगलवार 22 अप्रैल को पहलगाम में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों ने भारतीय पर्यटकों में धड़ाधड़ गोलियां चला दी थी। इस दौरान 28 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी।
इस आतंकी हमले के बाद भारतीय सरकार ने पाकिस्तान पर कई बड़े प्रतिबंध लगा दिए हैं। इसके अलावा भारतीय दिग्गज क्रिकेटर्स भी इस कायराना आतंकी हमले की निंदा कर चुके हैं। अब फैनकोड ने आज से पाकिस्तान सुपर लीग 2025 की स्ट्रीमिंग बंद करने का फैसला किया है।
बता दें कि मौजूदा समय में पाकिस्तान सुपर लीग 2025 का आयोजन हो रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट की इस लीग के मैचों का प्रसारण भारत में FanCode के जरिए किया जा रहा था। गौरतलब है कि फैनकोड, ड्रीम स्पोर्ट्स का एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है। इसने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ साझेदारी कर पीएसएल 2025 के लिए भारत में विशेष स्ट्रीमिंग अधिकार प्राप्त किए थे। लेकिन अब फैन कोड ने फैसला कर लिया है कि पाकिस्तान सुपर लीग 2025 के मुकाबलों को भारत में प्रसारित नहीं करेगा।
इससे पहले भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद सिराज भी इस हमले की कड़ी निंदा कर चुके हैं। इन दोनों खिलाड़ियों ने पहलगाम आतंकी हमले का दुख जताते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। मोहम्मद सिराज ने बुधवार को कहा था कि ऐसी घटनाओं के बारे में सोचकर दिल दुखता है। जिन लोगों ने अपनो को खोया है वो किस दर्द से गुजर रहे होंगे।
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
इसके आगे उन्होंने लिखा कि, कैसी लड़ाई है यह, जहां इंसानों की जान की कोई कीमत नहीं रह गई है। सोचकर दिल दुखता है कि जिन परिवारों ने अपने लोगों को खोया है, वे किस गहरे दुख और सदमे से गुजर रहे होंगे। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उन परिवारों को इस मुश्किल समय से उबरने की ताकत मिले। हमें उनके नुकसान का बहुत अफसोस है। उम्मीद करता हूं कि ये हिंसा जल्द रुके और दोषियों को सख्त सजा मिले, ताकि वे कभी किसी को नुकसान न पहुंचा सके।