इंग्लैंड टीम (फोटो-सोशल मीडिया)
Australia vs England, 4th Test: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांच मैचों की एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट इंग्लैंड ने 4 विकेट से जीत लिया। यह सीरीज में इंग्लैंड की पहली जीत है। बॉक्सिंग डे टेस्ट में इंग्लैंड ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया को हराया है। 2011 के बाद ऑस्ट्रेलिया में इंग्लैंड को पहली जीत मिली है। मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट केवल दो दिन में समाप्त हुआ। इस सीरीज में दूसरा ऐसा मौका है जब टेस्ट मैच इतनी जल्दी खत्म हुआ।
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम 152 रन ही बना सकी। जवाब में पहली पारी में इंग्लैंड की टीम 110 रनों पर आउट हो गई। पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 42 रनों का बढ़त मिला। वहीं इंग्लैंड ने दूसरी पारी में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 132 रनों पर ढेर कर दिया। इंग्लैंड को जीत के लिए 175 रनों का लक्ष्य मिला। जिसे इंग्लैंड ने 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 152 रन बनाए थे। इंग्लैंड के लिए जोश टंग ने 5, गस एटकिंसन ने 2, और ब्रायडन कार्स और बेन स्टोक्स ने 1-1 विकेट लिए थे। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 110 रन बनाए थे। हैरी ब्रूक ने 41, गस एटकिंसन ने 28 और कप्तान बेन स्टोक्स ने 16 रन बनाए थे। पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया से 42 रन से पिछड़ गई थी। ऑस्ट्रेलिया के लिए माइकल नेसर ने 4, स्कॉट बोलैंड ने 3, मिचेल स्टार्क ने 2, और कैमरन ग्रीन ने 1 विकेट लिए थे।
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी बेहद खराब रही। ऑस्ट्रेलिया ने दिन की शुरुआत बिना किसी नुकसान के 4 रन से की थी। पहले विकेट के रूप में स्कॉट बोलैंड 22 के स्कोर पर आउट हुए। बोलैंड 6 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरे और पूरी टीम 132 रन पर सिमट गई। ट्रेविस हेड ने 46, स्टीव स्मिथ ने 24 और कैमरुन ग्रीन ने 19 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए ब्रायडन कार्स ने 4, कप्तान बेन स्टोक्स ने 3, जोश टंग ने 2 और गस एटकिंसन ने 1 विकेट लिए।
यह भी पढ़ें: बॉक्सिंग डे टेस्ट की दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया 132 रनों पर सिमटी, इंग्लैंड को मिला 175 रन का लक्ष्य
जीत के लिए मिले 175 रन के लक्ष्य को हासिल करने उतरी इंग्लैंड को जैक क्रॉली और बेन डकेट ने 51 रन की मजबूत शुरुआत दी। डकेट 26 गेंद पर 34 रन बनाकर आउट हुए। क्रॉली ने 37 रन बनाए। दोनों ओपनरों के अलावा जैकब बेथेल ने 40 रन की पारी खेलकर सीरीज में टीम की पहली जीत को संभव बनाया। हैरी ब्रूक 18 और जेमी स्मिथ 3 रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड ने 6 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाकर मैच जीता।