इंग्लैंड क्रिकेट टीम (फोटो- सोशल मीडिया)
भारत और इंग्लैंड की बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का इंतजार खत्म होने की कगार पर है। दो दिन बाद यानी 20 जून से दोनों के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मुकाबला खेला जाएगा। ये मैच हेडिंग्ले में होगा। इससे पहले इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है।
भारत के खिलाफ इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी क्रिस वोक्स लंबे समय बाद प्लेइंग इलेवन में वापसी करने जा रहे हैं। इससे पहले वो अपना आखिरी मुकाबला पिछले साल 2024 के दिसंबर महीने में खेला था। वहीं, तेज गेंदबाज को भारत के खिलाफ टीम में आखिरी 11 में मौका दिया है।
हेडिंग्ले टेस्ट में इंग्लैंड ने ऐसा चार खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जो पहली बार टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ खेलेंगे। इसमें ब्राइडन कार्स, जोश टंग, हैरी ब्रुक और जैमी स्थिम का नाम शामिल हैं। अगर बात करें सलामी जोड़ी की तो पहले टेस्ट में इंग्लैंड के लिए जैक क्रॉली और बेन डकेट ओपनिंग कर सकते हैं।
जिम्बाब्वे के खिलाफ चार दिनों के मैच में इन दोनों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। दोनों बल्लेबाजों ने इस दौरान शतकीय पारी खेली थी। वहीं, पहले विकेट के लिए इन दोनों ने 200 से अधिक रन बनाए। तीसरे नंबर पर ओली पोप बल्लेबाजी कर सकते हैं। इंग्लैंड के लिए मिडिल ऑर्डर में जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स और जेमी स्थिम दिखेंगे।
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्राइडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर।
Team news from Leeds ahead of a BIG week 📋
Ready to face @BCCI 👊
— England Cricket (@englandcricket) June 18, 2025
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर/उपकप्तान), यश्सवी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और हर्षित राणा।