रोहित शर्मा और जोस बटलर (सौजन्यः सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: टी20 सीरीज में इंग्लैंड को कारारी शिकस्त देने के बाद भारतीय टीम अब वनडे में अंग्रेजों को रौंदने के लिए तैयार है। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 6 फरवरी से होने वाला है, यह मुकाबला नागपुर में खेला जाना है। इस मैच से एक दिन पहले इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया है। जिसमें 15 महीने बाद जो रूट की वापसी हुई है।
दरअसल, भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज चैंपिंयस ट्रॉफी के मद्देनजर खेली जा रही है। दोनों ही टीम अपनी तैयारियों को धार देने के लिए एक दूसरे से भिड़ने को तैयार है। इंग्लैंड ने पहले मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग-11 का भी ऐलान कर दिया है। इस मैच में 15 महीने बाद जो रूट वनडे में वापसी करने वाले हैं।
For the first time since 2023… Joe Root is back in ODI colours 😍 Your England team to face India tomorrow 🔜 pic.twitter.com/M7AEPCPpxk — England Cricket (@englandcricket) February 5, 2025
जो रूट ने इंग्लैंड के लिए अपना आखिरी वनडे मैच 11 नवंबर 2023 को खेला था, जो वनडे वर्ल्ड कप में था। उसके बाद से ही वह वनडे टीम से बाहर थे, लेकिन अब भारत के खिलाफ एक बार फिर वह वनडे में धमाल मचाने को तैयार हैं।
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में जोस बटलर केवल कप्तानी करने वाले हैं, उनकी जगह फिलिप सॉल्ट विकेटकीपिंग करते दिखाई देने वाले हैं। स्पिन का जिम्मा आदिल राशिद संभालते दिखाई देने वाले हैं। लियाम लिविंगस्टोन ऑलराउंडर की भुमिका में दिखाई देंगे। जोफ्रा आर्जर, ब्रायडन कार्स और साकिब महमूद तेज गेंदबाजी में अपना योगदान देंगे।
भारत के खिलाफ पहले वनडे के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: बेन डकेट, फिल साल्ट (विकेट कीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, साकिब महमूद।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती।