ड्यूक बॉल (फोटो-सोशल मीडिया)
Dukes Owner Reviewed Balls Multiple Complaints: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में अभी तक तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं। सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेलना है। इस सीरीज के दौरान ड्यूक गेंद को लेकर बहुत आलोचनाएं हुई है। जिसके बाद अब कंपनी के मालिक ने कहा गेंद जल्दी खराब होने की समीक्षा करेंगे।
ड्यूक गेंद के ऑनर दिलीप जाजोदिया ने पहले गेंद को सही बताया था। उन्होंने गेंद को जल्दी खराब होने के कई कारण बताएं थे लेकिन अब लगातार शिकायत आने के बाद उन्होंने कहा कि हम गेंद का निरीक्षण करेंगें और जरूरी कदम उठाएंगे। गेंद को और बेहतर बनाने की कोशिश करेंगे।
भारत के कप्तान शुभमन गिल और इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की आलोचना के बाद इंग्लैंड बोर्ड ने इस्तेमाल की गई ड्यूक गेंद कंपनी को लौटाने का फैसला किया है। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ड्यूक कंपनी को ज्यादा से ज्यादा गेंदों को इस सप्ताह के आखिरी तक लौटा देंगे।
बीबीसी स्पोर्ट्स के एक रिपोर्ट के अनुसार ड्यूक का निर्माण करने वाली ब्रिटिश क्रिकेट बॉल्स लिमिटेड के मालिक दिलीप जाजोदिया ने कहा कि हम इस्तेमाल की गई गेंदों का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद निर्माण कर रहे लोगों से बातचीत करेंगे। जो भी जरूरी कदम होगा वो लिया जाएगा। समीक्षा के बाद अगर लगा कि गेंद में बदलाव की जरूरत है तो हम वह भी करेंगे। उम्मीद है निरीक्षण के बाद कई चीजें सामने आएगी।
इस सीरीज में अभी तक तीन मैच हुए हैं। इस दौरान अंपायर को लगातार गेंद बदलने पड़े हैं। ड्यूक बॉल इस तरह की सतह पर जल्दी खराब हो जा रहा है। गेंद लगभग 30 ओवर के इस्तेमाल के बाद खराब हो जा रही है। जिसके कारण मैचों में देर भी हो रहा है। अब देखना है कि चौथे टेस्ट में कैसा गेंद दिया जाता है।
यह भी पढ़ें: गेंद को लेकर अंपायर से भिड़े शुभमन गिल, ड्यूक बॉल की शेप के चलते हुआ हंगामा
वहीं टेस्ट सीरीज में इस्तेमाल होने वाली बॉल का निर्णय मेजबान बोर्ड करता है। इंग्लैंड में अब तक ड्यूक गेंद का उपयोग किया जा रहा है। वहीं भारत में एसजी गेंद का इस्तेमाल किया जाता है। जबकि ऑस्ट्रेलिया में कूकाबूरा की गेंद का इस्तेमाल होता है। ड्यूक की गेंद 1760 से बन रही है। लेकिन हाल में गेंद को लेकर कंपनी को आलोचना का सामना करना पड़ा है।
लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान शुभमन गिल गेंद से काफी नाखुश दिखें। गेंद को लेकर अंपायरों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दूसरी नई गेंद को मैच के दूसरे दिन सुबह के समय बदलना पड़ा। जिसके असर भारतीय गेंदबाजों पर पड़ा। जिस कारण सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से पिछड़ गई।