डीपीएल ट्रॉफी (फोटो-सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL T20) के सीजन- 2 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी के नियम और संरचना की आधिकारिक घोषणा कर दी है। नीलामी का आयोजन 6 जुलाई (पुरुष) और 7 जुलाई (महिला) को दिल्ली में किया जाएगा, जिसका सीधा प्रसारण फैनकोड पर किया जाएगा। इस बार का सीजन पहले से भी ज्यादा प्रतिस्पर्धी और भव्य तरीके से आयोजित किया जाएगा।
डीडीसीए ने एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए यह स्पष्ट किया है कि नीलामी में भाग लेने के लिए किसी भी प्रकार की आयु सीमा नहीं होगी। इसका मतलब है कि अंडर-16 से लेकर अनुभवी खिलाड़ी तक, सभी को अपनी प्रतिभा दिखाने का बराबर मौका मिलेगा। यह निर्णय भविष्य के क्रिकेट सितारों को सामने लाने और सभी वर्गों के खिलाड़ियों को समान रूप से शामिल करने के उद्देश्य से लिया गया है।
डीडीसीए ने इस बार डीपीएल टी20 लीग में 8 टीमों को शामिल करने का फैसला किया है। पहले सीजन में इस लीग में 6 टीमें थी लेकिन इस सीजन के दो और टीमों को शामिल किया गया है। सभी टीमों के फ्रेंचाइजियों को 1.5 करोड़ का पर्स दिया गया है। इस सीजन नीलामी की प्रक्रिया में बदलाव हुआ है। यहां देखें नीलामी के पूरे नियम…
प्रत्येक फ्रेंचाइज किसी एक खिलाड़ी को रिटेन कर सकती है। फ्रेंचाइजी, जिस भी श्रेणी के खिलाड़ियों को रिटेन करती है, तो खिलाड़ी की श्रेणी के आधार पर उसके नीलामी पर्स से कटौती की जाएगी। जैसे अगर कोई टीम ने मार्की प्लेयर को रिटेन किया तो 21 लाख कट जाएंगे। वहीं श्रेणी ए के खिलाड़ी के लिए 10 लाख, श्रेणी बी के खिलाड़ी के लिए 4.5 लाख और श्रेणी सी के खिलाड़ी के लिए 1.5 लाख कट जाएंगे।
‘IPL के अंत में…’, एजबेस्टन में इस प्लान के तहत शुभमन गिल ने ठोका दोहरा शतक
इस नीलामी में देश के कुछ सबसे चर्चित और प्रतिभावान क्रिकेटर भाग ले रहे हैं। पुरुष खिलाड़ियों की सूची में ऋषभ पंत, इशांत शर्मा, आयुष बदोनी, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, मयंक यादव, अनुज रावत जैसे कई आईपीएल खिलाड़ी शामिल हैं, जो DPL को एक नए स्तर पर ले जाने वाले हैं।