डॉगी रोबोट- (फोटो सोर्स- IPL)
स्पोर्ट्स डेस्क: इस वक्त आईपीएल 2025 ने दर्शकों को अपने आगोश में ले लिया है। भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के क्रिकेट लवर इस सीजन का भरपूर लुफ्त उठा रहे हैं। सर्फ इसी साल नहीं बीसीसीआई हर साल आईपीएल में कुछ न कुछ नया करता है। इसके और ज्यादा दिलचस्प बनाने के लिए आएदिन इनोवेशन किए जाते हैं। इसा बार आईपीएल की तरफ से एक और नई तकनीक पेश की गई है। यदि ये तकनीक सफल हो गई तो ये क्रिकेट के नजरिए को पूरी तरह से बदल सकता है। बीसीसीआई ने इस नई तकनीक को ब्रॉडकास्ट के लिहाज से शामिल किया है। एक हिसाब से इसे ब्रॉडकास्टिंग का नया सदस्य भी माना जा सकता है।
आईपीएल में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच सीजन के 29वें मुकाबले से पहले मैदान पर एक रोबोट को देखा गया। अब आप ये सोचेंगे कि ये रोबोट कहां से आया। तो बता दें कि ये डॉग जैसा दिखने वाला रोबोट बीसीसीआई ने मैच से पहले ब्रॉडकास्टिंग के उद्देश्य से मैदान पर लाया गया। अब इस डॉग रोबोट का वीडियो इंडियन प्रीमियर लीग के ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया गया है।
आईपीएल के द्वारा उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर वीडिया अब तेजी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के आईपीएल मैच नंबर 29 से पहले का है। दरअसल, इस मुकाबले से पहले मैदान पर एक डॉग की शकल वाला रोबोट मैदान पर दिखा था। इसको देखकर कमेंटेटर और खिलाड़ी हैरान रह गए। इस दौरान दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल भी हैरान हो गए। आखिरकार अक्षर ने पूछ ही लिया कि, “क्या है ये?”
इसके अलावा मुंबई इंडियंस के तेज गेंजबाज रीस टॉपली ने भी पूछा कि, ‘यह किस तरह का डॉग है।’ इसके बाद में अचानक उनके पास ये रोबोट आया तो वो इसे देखकर डर गए। फिर इसकी मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी इसकी तारीफ की। वहीं, दिग्गज कमेंटेटर डैनी मॉरिसन भी मैदान पर पहली बार इस डॉगी रोबोट के देखकर डर गए। ऐसे में बाकी खिलाड़ी उनको देखकर हंसने लगे।
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
आईपीएल के इस तकनीक के बाद वीडियोग्राफी में काफी सुधार देखने को मिल सकता है। वहीं कमेंटेटर डैनी मॉरिसन ने भी इस पहल की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि ये डिवाइस ब्रॉडकास्टिंग को एक नया डायमेंटशन दे सकता है। उन्हें इस रोबोट का लव पोज काफी पसंद आया। डैनी ने आईपीएल के इस नए सदस्य का नाम रखने की मांग की।