दीप्ति शर्मा (फोटो- सोशल मीडिया)
Deepti Sharma Record: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मुकाबला मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस हाई-वोल्टेज मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अफ्रीका के सामने 299 रन का मजबूत लक्ष्य रखा। भारत की ओर से ओपनर शैफाली वर्मा और मिडिल ऑर्डर की भरोसेमंद बल्लेबाज दीप्ति शर्मा ने शानदार अर्धशतक जमाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहतरीन रही। सलामी बल्लेबाज शैफाली वर्मा ने अपने आक्रामक अंदाज में 87 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने 78 गेंदों पर 7 चौके और 2 छक्के जड़े। उनके आउट होने के बाद मिडिल ऑर्डर में दीप्ति शर्मा ने जिम्मेदारी संभाली और 58 गेंदों पर 58 रन की मूल्यवान पारी खेली। उनकी इस पारी में 5 चौके शामिल रहे।
दीप्ति ने कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ चौथे विकेट के लिए 52 रनों की साझेदारी की। इसके बाद अमनजोत कौर के साथ 22 और विकेटकीपर ऋचा घोष के साथ 47 रनों की अहम पार्टनरशिप कर टीम को 50 ओवरों में 7 विकेट पर 298 रन तक पहुंचाया।
5️⃣0️⃣ in the first match ✅
5️⃣0️⃣ in the #Final ✅ 𝘿𝙚𝙥𝙚𝙣𝙙𝙖𝙗𝙡𝙚 𝘿𝙚𝙚𝙥𝙩𝙞 at it again for #TeamIndia 💪 Her 18th fifty in Women’s ODIs 🙌 Updates ▶ https://t.co/TIbbeE4ViO#WomenInBlue | #CWC25 | #INDvSA | #Final | @Deepti_Sharma06 pic.twitter.com/YFeCWBclvn — BCCI Women (@BCCIWomen) November 2, 2025
दीप्ति शर्मा ने फाइनल में अपनी 58 रनों की पारी के दौरान एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह महिला वनडे वर्ल्ड कप के एक ही सत्र में 200 से अधिक रन और 15 से अधिक विकेट लेने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं। इससे पहले किसी भी खिलाड़ी ने ऐसा कारनामा नहीं किया था।
इसके साथ ही दीप्ति शर्मा एक वर्ल्ड कप में नंबर पांच या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए तीन बार 50+ रन की पारी खेलने वाली तीसरी बल्लेबाज बन गई हैं। उनसे पहले यह उपलब्धि हरमनप्रीत कौर ने 2022 में और ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर ने 2025 में हासिल की थी।
दीप्ति शर्मा ने साल 2014 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था और तब से वह भारतीय टीम की ऑलराउंडर ताकत बन चुकी हैं। अब तक खेले 121 वनडे मैचों में उन्होंने 37.01 की औसत से 2739 रन बनाए हैं, जिसमें 18 अर्धशतक और 1 शतक शामिल है। वहीं गेंदबाजी में भी वह उतनी ही प्रभावशाली रही हैं। उन्होंने 119 पारियों में 27.95 की औसत से 157 विकेट अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/20 का रहा है।
दीप्ति शर्मा ने सिर्फ बल्ले से नहीं बल्कि गेंदबाजी में भी एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। अब वो वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली दूसरी गेंदबाज बन गई हैं। इस लिस्ट में टॉप पर झूलन गोस्वामी हैं। उनके नाम विश्वकप में भारत के लिए 43 विकेट दर्ज हैं। वहीं, दीप्ति शर्मा अब तक इस विश्वकप कुल 32 विकेट अपने नाम कर चुकी हैं।
ये भी पढ़ें: महिला विश्वकप 2025 में लौरा वोल्वार्ट ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाली बनीं दुनिया की पहली खिलाड़ी