डेविड मलान (फोटो- सोशल मीडिया)
Dawid Malan: इंग्लैंड क्रिकेट से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। अनुभवी बल्लेबाज डेविड मलान ने काउंटी क्रिकेट में एक नई शुरुआत करते हुए ग्लॉस्टरशायर से करार किया है। वाइटालिटी ब्लास्ट 2026 और 2027 सीजन में वे इस टीम का हिस्सा रहेंगे। मलान ने क्लब के साथ दो साल का अनुबंध किया है, जिसने उनके घरेलू करियर में एक नया अध्याय जोड़ दिया है।
38 साल के मलान को हाल ही में यॉर्कशायर ने आपसी सहमति से रिलीज किया था। वहीं, पिछले कुछ सीजन में वे टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में शामिल रहे। 2025 में उन्होंने यॉर्कशायर की कप्तानी संभाली थी और 2023 व 2024 दोनों वर्षों में वाइटालिटी ब्लास्ट में सर्वाधिक रन उनके नाम रहे। इससे पहले भी मलान का काउंटी करियर काफी लंबा रहा है, जहां वे मिडलसेक्स के साथ 13 सीजन तक जुड़े रहे और 2008 में टीम को खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई।
भारत में आयोजित 2023 ODI वर्ल्ड कप के बाद मलान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। अपने करियर में उन्होंने तीनों फॉर्मेट मिलाकर 8 इंटरनेशनल शतक लगाए और एक समय वे दुनिया के नंबर-1 T20 बल्लेबाज भी बने। T20I में उन्होंने सिर्फ 24 पारियों में 1000 रन पूरे किए, जो दुनिया में सबसे तेज उपलब्धि है।
मलान 2022 T20 वर्ल्ड कप जीतने वाली इंग्लैंड टीम के मुख्य खिलाड़ियों में शामिल थे। हालांकि फाइनल में चोट के कारण वे मैदान पर नहीं उतर सके, लेकिन पूरे टूर्नामेंट में उनका योगदान अहम रहा। उन्होंने दो एशेज दौरों में भी हिस्सा लिया, जिसमें 2017-18 पर्थ टेस्ट में खेली गई उनकी 140 रन की पारी आज भी याद की जाती है।
अंतरराष्ट्रीय करियर के साथ-साथ मलान ने विभिन्न फ्रेंचाइजी लीग में भी अपनी उपयोगिता साबित की है। 2025 में उन्होंने बांग्लादेश प्रीमियर लीग का खिताब फॉर्च्यून बरीशाल के साथ जीता। वर्तमान में वे नेपाल में चल रही लीग में भी खेल रहे हैं, जहां उनका प्रदर्शन लगातार स्थिर बना हुआ है।
ये भी पढ़ें: Team India की 8 महीने के लिए टेस्ट क्रिकेट से छुट्टी, साल 2026 में कुछ ऐसा है भारत का शेड्यूल
ग्लॉस्टरशायर ने 2024 में T20 ब्लास्ट जीता था और अगले सीजन में टीम फिर से खिताब पर नजरें जमाए हुए है। मलान ने टीम से जुड़ने पर खुशी जताते हुए कहा कि वे क्लब की महत्वाकांक्षाओं से प्रभावित हैं और जॉन लुईस व मार्क एलेन के साथ काम करने को उत्सुक हैं। टीम के क्रिकेट निदेशक जॉन लुईस ने कहा कि इतने अनुभवी और मैच विनर खिलाड़ी घरेलू स्तर पर कम ही उपलब्ध होते हैं और मलान की मौजूदगी टीम को बड़ा फायदा देगी।