आरसीबी (सोर्स- सोशल मीडिया)
अहमदाबाद: 9 साल बाद आईपीएल के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की एंट्री हुई है। जिसके बाद से ही आरसीबी के फैंस को उम्मीद है कि इस बार ट्रॉफी तो आरसीबी ही जीतने वाली है। लेकिन, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने बड़ी और चौंकाने वाली भविष्यवाणी की है।
डेल स्टेन ने अपने एक्स पर लिखा है कि “क्या आप विश्वास कर सकते हैं? आरसीबी ने आईपीएल जीत लिया है।” उनकी इस भविष्यवाणी के बाद आरसीबी के फैंस काफी खुश हैं, क्योंकि आरसीबी ने आज तक एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीता है। लेकिन, पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के फैंस हैरान-परेशान हैं।
Can you believe it?!?!?!
RCB have won the IPL— Dale Steyn (@DaleSteyn62) May 30, 2025
दरअसल, 1 जून को दूसरे क्वालीफायर मुकाबला पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाना है। इस मुकाबले में जो भी टीम जीत दर्ज करेगी वो फाइनल में आरसीबी से भिड़ेगी। ऐसे में अगर डेल स्टेन की भविष्यवाणी सही साबित हो जाती है तो आरसीबी की बल्ले-बल्ले हो जाएगी।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल के 18वें सीजन में शानदार वापसी करते हुए लीग स्टेज का समापन दूसरे स्थान पर रहते हुए किया है। टीम ने 14 में से 9 मैच जीतकर 9 साल बाद टॉप-2 में जगह बनाई है। जिसके बाद टीम ने पहले क्वालीफायर में पंजाब किंग्स को करारी शिकस्त देकर फाइनल में जगह बना ली है।
वहीं, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या डेन स्टेन की यह भविष्यवाणी सच साबित होती है या इस बार भी आरसीबी अपना पहला आईपीएल खिताब जीतने से चूक जाती है। खैर, यह तो फाइनल मैच ही बताएगा। आपको बता दें कि इससे पहले डेल स्टेन ने कई भविष्यवाणियां की हैं, जो कई दफा गलत साबित हुआ है।