कर्टिस कैंपर (फोटो-सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: आयरलैंड के ऑलराउंडर कर्टिस कैंपर ने पेशेवर क्रिकेट में एक अनोखा कीर्तिमान स्थापित किया है। उन्होंने इंटर-प्रांतीय टी20 ट्रॉफी में मुंस्टर रेड्स की ओर से खेलते हुए नॉर्थ-वेस्ट वॉरियर्स के खिलाफ पांच गेंदों में पांच विकेट लेकर इतिहास रच दिया। वो पांच गेंद पर पांच विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
कैंपर ने मुकाबले में 2.3 ओवर में 16 रन देकर 5 विकेट झटके। उनके इस शानदार प्रदर्शन के चलते वॉरियर्स की टीम, जो 189 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी, 87/5 से लड़खड़ाकर 88 रन पर ऑलआउट हो गई। इस प्रदर्शन के चलते मुंस्टर रेड्स ने मुकाबले को 100 रनों से जीत लिया। कैंपर ने अपने दूसरे और तीसरे ओवर में पांच विकेट चटकाए।
█▓▒▒░░░HISTORY░░░▒▒▓█
5⃣ WICKETS IN 5⃣ BALLS?
What have we just witnessed Curtis Campher 🤯
SCORE ➡ https://t.co/tHFkXqkmtp#IP2025 pic.twitter.com/UwSuhbvu9k
— Cricket Ireland (@cricketireland) July 10, 2025
कर्टिस कैंपर पुरुष क्रिकेट में यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी हैं, लेकिन ज़िम्बाब्वे की महिला ऑलराउंडर केलिस नधलोवु पहले ही ऐसा कर चुकी हैं। उन्होंने 2024 में एक घरेलू टी20 टूर्नामेंट में ईगल्स महिला टीम के खिलाफ पांच गेंदों में पांच विकेट लिए थे।
मैच के बाद अपनी प्रतिक्रिया में कैंपर ने कहा कि वास्तव में मुझे नहीं पता चला क्या हो रहा है। ओवरों के बदलाव के दौरान मैं ज्यादा कुछ समझ नहीं पाया। मैंने बस गेंदबाजी में चीजों को सरल रखा और सौभाग्य से यह सफल भी रहा। चोट से वापसी के बारे में उन्होंने कहा कि प्रदर्शन से हटकर बात करूं तो लड़कों के साथ रहना बेहद अच्छा रहा। जब आप चोटिल होते हैं, तो अकेले जिम वगैरह में जाना मुश्किल हो जाता है। इसलिए मैदान पर वापस आना और अच्छा मौसम मिलना सुखद रहा। इसने मुझे और मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।
यह भी पढ़ें: लॉर्ड्स में भारत को लगा बड़ा झटका, ऋषभ पंत हुए चोटिल; ध्रुव जुरेल को मिला मौका
जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने छह में से छह अंक लेने की उम्मीद की थी, तो उन्होंने हँसते हुए कहा कि नहीं, ऐसा सोचा नहीं था। जो सामने आए, उसे स्वीकार किया। बस धूप में खड़े रहना थोड़ा मुश्किल जरूर था।