मोहम्मद शमी और हसीन जहां (फोटो- सोशल मीडिया)
मोहम्मद शमी पिछले कुछ सालों से डिवोर्स के चलते चर्चा में बने रहते हैं। इसी बीच टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को कोलकाता हाई कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा है कि मोहम्मद शमी को अब से हर महीने अपनी एक्स वाइफ हसीन जहां को 4 लाख रुपये का गुजारा भत्ता देना होगा।
इसमें वो 1.5 लाख रुपये हसीन जहां को देंगे और 2.5 लाख रुपये अपनी बेटी आईरा शमी के खर्च के लिए देंगे। इसके अलावा पिछले साल का गुजारा भत्ता भी देना होगा, जो कि कुल मिलाकर 3.36 करोड़ रुपये होगा। कोर्ट के इस फैसले के बाद मोहम्मद शमी की मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं। गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों से शमी और हसीन जहां अलग रह रहे हैं। वहीं, शमी की बेटी की कस्टडी अभी उनकी एक्स वाइफ के पास ही है।
कोर्ट ने ये शमी की एक्स वाइफ के पक्ष में ये फैसला बीते मंगलवार को सुनाया। कोर्ट के फैसले के बाद हसीन जहां ने इसे न्याय की जीत बताया। इसके अलावा उन्होंने कहा कि अभी झूठ और अन्याय के खिलाफ लड़ाई की ये शुरुआत है। वह आखिरी सांस तक अपनी व बेटी के हक के लिए न्याय की लड़ाई लड़ेंगी। बीते कुछ दिनों पहले मोहम्मद शमी ने अपनी बेटी से अमरोहा में मुलाकात की थी। इस दौरान शमी बेटी से मिलने के लिए कोलकाता पहुंचे थे। उस वक्त हसीन जहां ने इसे महज दिखावा बताया था।
जसप्रीत OUT तो फिर IN कौन? एजबेस्टन टेस्ट में ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग XI?
क्रिकेटर शमी और मॉडल हसीन जहां के बीच साल 2014 में निकाह हुआ था। इसके एक साल के बाद दोनों ने साल 2015 में बेटी आयरा (बेबो) को जन्म दिया था। इसके कुछ समय बाद से दोनों के रिश्ते में खटास आ गई। जिस कारण दोनों के वैवाहिक जीवन में दरार पड़ी। फिर साल 2018 में ये दोनों एक दूसरे के विरोध में खुलकर आमने-सामने आए। उस वक्त हसीन जहां ने मोहम्मद शमी पर मैच फिक्सिंग, घरेलू हिंसा और यौन उत्पीड़न जैसे गंभीर आरोप लगाए थे।