चंडिका हथुरुसिंघा (सौजन्यः सोशल मीडिया)
रावलपिंडी: बांग्लादेश में हुई सियासी उथल-पुथल का असर क्रिकेट पर भी दिखाई दे सकता है। संभावना जताई जा रही है कि देश में हुए हालिया राजनीतिक घटनाक्रम का प्रभाव क्रिकेट बोर्ड पर भी पड़ेगा। यही वजह है कि बांग्लादेशी क्रिकेट टीम के को मुख्य कोच चंडिका हथुरुसिंघा अपनी तरफ से कार्यकाल पूरा करने की मंशा जाहिर कर दी है।
श्रीलंका के 55 वर्षीय हथुरुसिंघा ने सोमवार को रावलपिंडी में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने जो भी तारीख हैं, उस तक के लिए अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं और मैं उस अवधि को पूरा करने के लिए उत्सुक हूं।” उन्होंने कहा, ‘‘अगर बोर्ड बदलता है और नए लोग बदलाव करना चाहते हैं, तो मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है। (अगर) वे चाहते हैं कि मैं (पद पर) बरकरार रहूं, अगर वे मेरे से खुश हैं तो मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है।”
Bangladesh Head Coach Chandika Hathurusingha’s press conference at Rawalpindi Cricket Stadium ahead of the first #PAKvBAN Test.
Watch the full video ➡️ https://t.co/tS9EgCeGRo#TestOnHai pic.twitter.com/KIAl1dT7A5
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 19, 2024
उन्होंने यह भी कहा कि उनकी ‘संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है।’ हथुरुसिंघा बुधवार से रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ शुरू हो रही दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला के शुरुआती मैच के लिए अपनी टीम को तैयार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- पेरिस पैरालंपिक में ‘गोल्डन ब्वॉय’ बनने को तैयार सुमित अंतिल, जैवलिन थ्रो में दिलाएंगे सोना
श्रीलंका के पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हथुरुसिंघा को 2023 की शुरुआत में दो साल के अनुबंध पर बांग्लादेश का सभी प्रारूप का कोच नियुक्त किया गया था। यह 2014-17 के बाद बांग्लादेश के कोच के रूप में हथुरुसिंघा का यह दूसरा कार्यकाल है। उन्होंने इस बीच श्रीलंका को भी कोचिंग दी।
जानकारी के लिए बता दें कि महिला टी20 विश्व कप 2024 तीन से 19 अक्टूबर तक बांग्लादेश में होना है। लेकिन अब आईसीसी इसकी मेजबानी बांग्लादेश से छीन सकती है। क्योंकि यहां के हालात काफी खराब हो रहे हैं। साथ ही ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली ने भी कह दिया है कि बांग्लादेश में महिला टी20 विश्व कप खेलना सही नहीं होगा।
(एजेंसी इनपुट के साथ)