केएल राहुल (सोर्स- एक्स)
स्पोर्ट्स डेस्क: चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान को सौंपी गई है। हालांकि भारत ने सुरक्षा का हवाला देते हुए अपनी क्रिकेट टीम को पाकिस्तान भेजने से साफ इनकार कर दिया था। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि भारतीय टीम के खिलाड़ी दुबई में भी सुरक्षित नहीं है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में कुछ ऐसा देखने मिल है, जिसके बाद भारतीय खिलाड़ियों के सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं।
दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। जहां भारतीय टीम के लिए केएल राहुल ने विनिंग छक्का जड़ा, जिसके बाद हर कोई जश्न में डुब गया। तभी एक अनजान शख्स ने आकर केएल राहुल को गले लगा लिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
pic.twitter.com/zSgEzeDasF — Mikayu (@MikyleFaraz) March 4, 2025
ऐसे में अब हर कोई भारतीय टीम के खिलाड़ियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रहा है। इतनी कड़ी सुरक्षा के बावजूद ये शख्स केएल राहुल को गले लगाने के लिए मैदान पर आ गया, उसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि इस शख्स ने तब तक राहुल को नहीं छोड़ा जब तक सिक्योरिटी वहां पहुंचकर उसे राहुल से दूर करके ना ले गई।
जानकारी के लिए बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में भारत के लिए केएल राहुल ने शानदार पारी खेली। उन्होंने अपनी छोटी सी पारी में फैंस को बड़े-बड़े शॉट लगाए। उन्होंने 34 गेंदों में 42 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने दो चौके और दो छक्के जड़े। उनकी ये पारी फैंस को काफी पसंद आई।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मुकाबले की बात करें तो टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जहां सभी विकेट गंवाकर टीम 264 रन बनाने में कामयाब रही। कंगारूओं के लिए सबसे ज्यादा 76 रन कप्तान स्टीव स्मिथ ने बनाए थे। जबकि भारत ने 265 के लक्ष्य को महज 48.1 ओवर में 6 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया था। भारत के लिए सबसे ज्यादा 84 रन विराट कोहली ने बनाया था। भारत अब 9 मार्च को टूर्नामेंट का फाइनल खेलेगा।