ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान (सोर्स- एक्स)
AUS vs AFG LIVE score: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आज लाहौर में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला खेला जा रहा था, लेकिन ये मैच भी बारिश की वजह से रद्द हो गया है। मुकाबला रद्द होने की वजह से ग्रुप बी से ऑस्ट्रेलिया पहली टीम बन गई है, जिसने सेमीफाइनल में एंट्री की है। हालांकि अफगानिस्तान के पास सेमीफाइनल में पहुंचने का एक और चांस है।
मैच रद्द होने के बाद दोनों टीमों को एक-एक अंक बांट दिए गए है। जिससे कंगारू टीम 4 अंक के साथ सेमीफाइनल में पहुंच गई, लेकिन अभी अफगानिस्तान का रास्ता बंद नहीं हुआ है। हालांकि अब अफगान को साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के मुकाबले पर निर्भर रहना होगा।
28 Feb 2025 09:44 PM (IST)
AUS vs AFG LIVE Score: मैच रद्द होने के बाद अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया को एक-एक अंक दे दिया गया और इस तरह कंगारू टीम 4 अंक के साथ सेमीफाइनल में पहुंच गई, लेकिन अभी अफगानिस्तान का रास्ता बंद नहीं हुआ है।
28 Feb 2025 09:30 PM (IST)
AUS vs AFG LIVE Score: ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच खेला जाने वाला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया और इसके साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई।
28 Feb 2025 08:26 PM (IST)
AUS vs AFG LIVE Score: अगर बारिश के कारण यह मैच नहीं हो पाता है तो दोनों टीमों को एक-एक अंक दिया जाएगा और फिर 4 अंकों के साथ कंगारू टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। अफगानिस्तान के 3 अंक हो जाएंगे और उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा रहेंगी क्योंकि साउथ अफ्रीका के भी 3 ही अंक हैं और अगर वह इंग्लैंड से हार जाता है तो उसके लिए मुश्किल हो सकती है।
28 Feb 2025 07:40 PM (IST)
AUS vs AFG LIVE Score: ऑस्ट्रेलिया ने 12.5 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 109 रन बना लिए थे, लेकिन इसके बाद बारिश के कारण खेल रोक दिया गया। अब कंगारू टीम को 37.1 ओवर में जीत के लिए 165 रन की जरूरत है। फिलहाल क्रीज पर ट्रेविस हेड 59 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि स्टीव स्मिथ 19 रन बनाकर खेल रहे हैं।
28 Feb 2025 06:51 PM (IST)
AUS vs AFG LIVE Score: ऑस्ट्रेलिया की शानदार शुरुआत हुई है। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 274 रनों की दरकार है। 3 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के ऑस्ट्रेलिया ने 32 रन बना लिए हैं।
28 Feb 2025 06:10 PM (IST)
IND vs NZ LIVE Score: अफगानिस्तान ने इस मैच में कंगारू टीम के खिलाफ 50 ओवर में 273 रन बनाए। अब ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 274 रन की जरूरत है और इस मैच में जीत के साथ ही कंगारू टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। अफगानिस्तान का आखिरी विकेट नूर अहमद के रूप में गिरा जिन्होंने 6 रन बनाए। अफगानिस्तान के लिए सेदिकुल्लाह अटल ने सबसे ज्यादा 85 रन बनाए। जबकि कंगारू टीम के लिए बेन ड्वारशुइस ने तीन विकेट लिए जबकि स्पेंसर जॉनसन और एडम जाम्पा ने 2-2 विकेट लिए।
28 Feb 2025 05:22 PM (IST)
AUS vs AFG LIVE Score: 41 ओवर का खेल हो गया है और इस मुकाबले में अफगानिस्तान की हालत काफी खराब दिखाई दे रही है। अब तक टीम ने 7 विकेट गवांकर केवल 201 रन बनाए हैं। क्रीज पर अजमतुल्लाह उमरजई और राशिद खान मौजूद हैं।
28 Feb 2025 04:22 PM (IST)
AUS vs AFG LIVE Score: अफगानिस्तान टीम के शुरुआती तीन बड़े विकेट गिर चुके हैं, लेकिन इस समय इस टीम का रन रेट अच्छा है। इस टीम ने 28 ओवर में 139 रन बना लिए हैं और अटल (70 रन) अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। उनका साथ फिलहाल हशमतुल्लाह शाहिदी (11 रन) दे रहे हैं।
28 Feb 2025 03:09 PM (IST)
AUS vs AFG LIVE Score: 8 ओवर का खेल खप्तान होगया है। रहमानुल्लाह गुरबाज बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए हैं। इब्राहिम जादरान और सेदिकुल्लाह अटल क्रीज पर मौजूद हैं। अब तक अफगानिस्तान ने एक विकेट के नुकसान पर 41 रन बना लिए हैं।
28 Feb 2025 02:35 PM (IST)
AUS vs AFG LIVE Score: अफगानिस्तान की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। इब्राहिम जादरान और रहमानुल्लाह गुरबाज ओपनिंग करने आए हैं।
28 Feb 2025 02:17 PM (IST)
AUS vs AFG LIVE Score: ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): मैथ्यू शॉर्ट, ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा, स्पेंसर जॉनसन।
28 Feb 2025 02:16 PM (IST)
AUS vs AFG LIVE Score: अफगानिस्तान (प्लेइंग इलेवन): रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नैब, राशिद खान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी।
28 Feb 2025 02:16 PM (IST)
AUS vs AFG LIVE Score: अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया। ऑस्ट्रेलियाई टीम आज लक्ष्य का पीछा करेगी।