चमारी अटापट्टू (फोटो-सोशल मीडिया)
Chamari Athapaththu Scripts History: भारतीय महिला टीम और श्रीलंका महिला टीम के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज के चौथे मुकाबले में मैदान पर उतरते ही श्रीलंका महिला टीम की कप्तान चमारी अटापट्टू ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है। श्रीलंका की महिला कप्तान चमारी अटापट्टू ने अपने देश के लिए 150 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाली पहली खिलाड़ी बनकर इतिहास रच दिया है।
चमारी अटापट्टू ने यह उपलब्धि रविवार को तिरुवनंतपुरम में खेले गए टी20 सीरीज के चौथे मुकाबले के दौरान हासिल की। इस मुकाबले में चमारी अटापट्टू ने अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन अपनी टीम को जीत दिलाने में सफल नहीं हो सकी। श्रीलंका को इस मुकाबले में 30 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम की एक प्रमुख खिलाड़ी चमारी अटापट्टू ने 150 महिला T20I क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। बल्लेबाज़ी में, उन्होंने 25.23 की औसत और 110.32 के स्ट्राइक रेट से कुल 3559 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं। उनकी बल्लेबाज़ी क्षमता को देखते हुए, वह टी20I प्रारूप में एक बड़े नाम के रूप में उभरी हैं। गेंदबाज़ी में भी उनका प्रदर्शन प्रभावित करने वाला रहा है। 35 वर्ष की उम्र में अटापट्टू ने 25.73 की औसत और 6.69 की इकॉनमी रेट से 63 विकेट हासिल किए हैं। उनके नाम एक बार चार विकेट लेने का रिकॉर्ड भी है, जो उनकी गेंदबाज़ी की काबिलियत को दर्शाता है।
रविवार को टॉस गंवाकर बल्लेबाजी के लिए उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित ओवरों में 2 विकेट खोकर 221 रन बनाए। मेजबान टीम के लिए मंधाना और शेफाली वर्मा की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 162 रन की साझेदारी की। शेफाली 48 गेंदों में 80 रन बनाकर आउट हुईं, जबकि शेफाली ने 46 गेंदों में 79 रन बनाए। कप्तान हरमनप्रीत कौर (नाबाद 16) ने ऋचा घोष (नाबाद 40) के साथ तीसरे विकेट के लिए 53 रन की अटूट साझेदारी करते हुए टीम को 221 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंचाया।
यह भी पढ़ें: IND W vs SL W: भारतीय महिला टीम की लगातार चौथी जीत, श्रीलंका को 30 रनों से हराया
इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम निर्धारित ओवरों में 6 विकेट खोकर सिर्फ 191 रन ही बना सकी। इस टीम के लिए कप्तान चामरी अथापथु ने 37 गेंदों में सर्वाधिक 52 रन बनाए। उनकी इस पारी में 3 छक्के और इतने ही चौके शामिल रहे। इस टीम के लिए हसिनी परेरा ने 20 गेंदों में 7 चौकों के साथ 33 रन बनाए, जबकि इमेशा दुलानी ने 29 रन टीम के खाते में जोड़े। भारत की तरफ से अरुंधति रेड्डी और वैष्णवी शर्मा ने 2-2 विकेट निकाले, जबकि श्री चरणी ने 1 विकेट हासिल किया।